जब आप एक नया Android mobile लेते हैं, तो आपने देखा होगा कि शुरू में उसकी process speed बहुत ही अच्छी होती है। लेकिन जैसे-जैसे फोन पुराना होता है तो उसकी स्पीड पर भी काफी असर पड़ता है और आपका फोन काफी धीमी प्रोसेस से चलने लगता हैं। लेकिन क्या कभी आपने कभी Notice किया है कि ऐसा क्यों होता है ? मोबाईल फोन धीमी प्रोसेस से चलना, जल्दी गर्म हो जाना और Hang होने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। आखिर इसका क्या कारण हो सकता है?
आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि एंड्रॉयड फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं? मोबाइल को फास्ट कैसे करें आदि से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेंगी।
अगर आप भी एंड्राइड फोन धीमी प्रोसेस, hang होना, अचानक mobile off हो जाना आदि समस्याओं से परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है, क्योंकि हम आपको इसमें ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो आपके फोन की स्पीड को काफी बेहतर कर सकते हैं।
Table of Contents
Android mobile को fast कैसे करें
अगर आप भी मोबाइल में ऐसी टेंशन देने वाली समस्याओं से कैसा है तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े, क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए टिप्स के बारे में जानते हैं
1. ज्यादा Apps install करना
आपके स्मार्टफोन की जितनी RAM है, आप उसी के हिसाब से apps install करें। वैसे अब मार्केट में अभी ऐसे new phone भी आ चुके हैं जो कि बहुत ज्यादा RAM के साथ आपको मिलते हैं। इनमें आप ज्यादा एप्स इंस्टॉल कर सकते हैं।
2. Mobile में वायरस आना
अगर आपके मोबाइल में Virus आ गए हैं ,तो आपके पूरे मोबाइल को खराब कर सकते हैं, इनमे malware,Trojan एवं Worms जैसे virus शामिल है। इन वायरस के सभी का अपना अलग-अलग काम होता है। जिसके कारण यह पूरे मोबाइल को खराब कर सकते हैं।
Virus आने के कारण यह आपके मोबाइल को हैंग भी करते हैं एवं मोबाइल की speed भी slow कर देते हैं। इन वायरस को हैकर्स बनाते हैं जिसके कारण आपकी सारी डिटेल्स उनके पास चली जाती हैं जिसके कारण हैकर्स आपकी personal information को हैक कर सकते हैं। इसलिए आप मोबाइल में विश्वसनीय एप्स को इंस्टॉल करें एवं fack links पर कभी भी क्लिक ना करें। इसके साथ आप अपने मोबाइल फोन में अच्छा एंटी वायरस का उपयोग करके scan किया करें।
इन्हें भी पढ़ें: मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?How to keep your phone from Overheating in Hindi?
3. एक time पर ज्यादा Apps का उपयोग करना
बहुत सारे मोबाइल यूजर्स ऐसे होते हैं जो एक ही समय पर बहुत अधिक apps को एक साथ खोल कर रखते हैं। जैसे कि Facebook, whatsapp, twitter एवं instagram का एक ही समय पर उपयोग करना।
अगर आपके मोबाइल फोन की RAM अच्छी है तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। फिर भी आप एक ही समय पर 10-15 apps को ना खोलें।अगर आपका मोबाइल 1GB रैम का ही है तो आप ज्यादा एप्स को इंस्टॉल ना करें एवं एक साथ open भी ना करें।
4.Mobile पर ज्यादा apps Running होना
हम मोबाइल में सभी apps का use करते हैं पर हम उनको use करने के बाद Force stop नहीं करते हैं। मान लीजिए कि जैसे आपके मोबाइल में 40 apps हैं एवं आपने सभी apps का उपयोग किया हैं एवं use करने के बाद force stop नही किया था , तो वो सब apps background में अपना काम करते रहेंगे। जब आप किसी ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो वह एसएमएस या कॉल के लिए परमिशन लेता है, तो आप उसे stop ना करके on कर देते है। जिसके कारण आपके मोबाइल की स्पीड कम हो जाएगी एवं आपका मोबाइल गर्म होने लग जाएगा और हैंग होने जैसी समस्या आने लग जाती हैं। इसलिए आप सभी apps को use करने के बाद उसे force stop जरूर कर दे।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि आपको Android mobile को fast करने के ये 4 तरीके जरूर पसन्द आए होंगे। लेकिन फिर भी आप का कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।
One thought on “Android mobile को fast करने के 4 टिप्स”