Best Bike game

Best Bike Game कौन कौन से है? Best bike race game for android |

नमस्कार दोस्तों आज कि इस post मे हम आपको Best Bike game के बारे मे बताने वाले है। तो आइये जानते है Best Bike games के बारे मे –

Best Bike Game कौन कौन से है?

दोस्तों निचे कुछ best games के बारे मे बताया गया है जो निन्म प्रकार है –

1).  Top bike racing & moto drag – byk race

दोस्तों हमारे लिस्ट में जो पहले नंबर का गेम निकल कर आता है वह Bike race Game है,

 जिसके ग्राफिक आपको काफी ज्यादा अमेजिंग देखने को मिलते हैं साथ ही इस गेम के अंदर आप अपनी बाइक को Fully Customize  कर सकते हैं।

2).  SBK16 official mobile game – Racing bike game

दोस्तों इस Game के अंदर आपको  Racing bike देखने को मिलती है।

जो आप असल जिंदगी में ना सही पर इस Game के अंदर चला सकते हैं।

 आपको इस गेम के अंदर काफी सारे Racing Track ट्रैक दिखाए गए हैं जिन पर आप बाइक चलाने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

गेम के अंदर आप अपनी बाइक को 90 डिग्री के Angle पर बहुत ही आसानी से चला सकते हैं।

 इस गेम के अंदर आपको सुपर बाइक्स की Championship भी देखने को मिलती है।

जिसमें पार्टिसिपेट कर के आप Championship को जीत सकते हैं और उसके बाद आप गेम के अंदर और भी बहुत सी Bikes को Unlock कर पाएंगे और उन्हें भी चला भी पाएंगे।

अभी अगर Racing bike games की Rating की बात की जाए तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है।

3).  Motor tour: bike game moto world

दोस्तों इस Game के अंदर आपको काफी अच्छी और काफी ज्यादा महंगी Super box देखने को मिलती है, साथ ही Game के अंदर आपको day and night mood भी देखने को मिल जाता है,

अब अगर गेम के Graphics की बात की जाए तो वह भी आपको ठीक-ठाक देखने को मिल जाते हैं,

अगर हम इस Game की Rating की बात करें तो है कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है।

दोस्तों अगर आप इस Game को Download करना चाहते हैं तो नीचे दिए Download Button पर कर सकते हैं।

4).  Gravity rider – bickrace game

दोस्तों यह एक  Adventure Bike Racing Game है, जो कि एक Balance Type का Game है।

 इस Game के अंदर आपको अपनी Bike को काफी ज्यादा Balance करना होता है और आगे आने वाले खतरों से बचना होता है .

इस गेम के अंदर आपको Feathers Bike देखने को मिल जाती है जिन्हें आप इस Game के अंदर चला सकते हैं।

साथ ही दोस्तों गेम के अंदर आपको कुछ Bike तीन पहिए वाली भी देखने को मिलती है जिन्हें भी आपके AM के अंदर चला सकते है।

अगर बात की जाए कि यह Game आपको किस तरह का देखने को मिलता है।

 तो उससे Related इस Game का हमने एक Trailer Video आपके साथ Share किया है, जिसे देखकर आप समझ सकते हैं।

5).  Cyber bike racing – Stunt motorbike games

दोस्तों motorcycle wala game की लिस्ट के अंदर पांचवें नंबर का Game काफी Amazing निकल कर आता है।

 इस गेम के अंदर आपको Gravity rider game की ही तरह Featured Bike देखने को मिलती है।

साथ ही दोस्तों Game के अंदर आपको काफी ज्यादा Lighting देखने को मिलती है।

 जो कि आप के गेम को काफी शानदार बना देती है और गेम के Graphics भी हमें काफी अच्छे देखने को मिल जाते हैं।

अगर आप एक Unique Stunt motorbike games खेलना चाहते हैं, तो एक बार इस Game को अवश्य खेल कर देखें।

अगर आपका मोबाइल सिर्फ 2GB Ram वाला है तब भी आप इस गेम को अपने मोबाइल के अंदर आसानी से ही खेल सकते हैं। क्योंकि यह गेम काफी कम रिक्वायरमेंट वाले मोबाइल के अंदर भी आसानी से चलाया जा सकता है।

अभी अगर हम इस Game की Rating की बात करें, तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है।

अगर आप इस motorcycle wala game को अपने Mobile में खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड Button पर Click करें।

6).  Bike racing simulator – Heavy bike games

दोस्तों यह Bike Racing Game एक्शन से भरपूर देखने को मिलता है।

इस गेम के अंदर आप Bike Racing के साथ साथ आपके सामने आने वाली सभी गाड़ियों को गोलियों से छली भी कर सकते हैं, क्योंकि इस Heavy bike games के अंदर ही आपको यह गाड़ियां मिलती है,तथा

उन सभी Bike में आपको गन लगी हुई देखने को मिलती है जिन्हें आप चला कर अपने सामने आने वाली गाड़ियों को उड़ा सकते हैं।

यहां इस Game की सबसे अच्छी बात हमें यह लगी कि यह गेम आपको सिर्फ और सिर्फ 36mb की साइज का देखने को मिलता है।

साथ ही Game की रिक्वायरमेंट भी काफी कम है जिसके चलते आप 2GB वाले Android Mobile के अंदर भी Bike racing simulator – Heavy bike games को आसानी से चला सकते हैं, यानी कि इस Game को हर कोई अपने मोबाइल में खेल सकता है।

अभी अगर Game की Rating की बात की जाए तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है।

अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं अपने मोबाइल के अंदर तो नीचे दिए Button पर Click करके इसे अपने Mobile में Download करके खेल सकते हैं।

7).  Superhero bike racing – Motorbike games

दोस्तों इस गेम के अंदर आपको Superboxतो चलाने को मिलती ही मिलती है पर Game के अंदर आपको Superhero के किरदार देखने को मिलते हैं।

 यानी कि इस Game में आप Super हीरो का रोल प्ले करने के साथ-साथ सुपर बाइक्स भी चला सकते हैं।

देखा जाए तो हम सभी को Super Hero काफी ज्यादा पसंद है और ऐसे में अगर हमें Superhero का किरदार एक Game के जरिए ही मिल जाता है और  हमारे लिए यह काफी अच्छी बात भी हो जाती है।

दोस्तों गेम के अंदर आपको हर तरह के सुपर हीरो देखने को मिल जाते हैं आप अपने मनपसंद का Super Hero Select कर सकते हैं और फिर motorbike games खेल सकते हैं।

इस गेम को आप अपने 2 जीबी Ram के Mobile में भी आसानी से चला पाएंगे।

अभी अगर इसकी Rating की बात की जाए, तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है।

अगर आप Superhero bike racing – Motorbike games को खेलना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड Button पर Click करे।

8). 32 Secs: Traffic rider 2 – Bike racers

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको अभी तक बताए हुए सभी गेम पसंद आए होंगे और उसी तरह से हमारा यह Bike racers game भी काफी ज्यादा यूनिक और बहुत ही मजेदार होने वाला है।

अगर आप fast bike racing games खेलना चाहते हैं, तो यह गेम आपके लिए है।

इस गेम के अंदर आपको सभी फ्यूचर Bike देखने को मिलती है।

साथ ही गेम के अंदर आपको ट्रेन की लोकेशन और रोड सभी फ्यूचर Stick दिखाए गए हैं,

आपको गेम कैसा देखने को मिलेगा या फिर आप किस तरह की Bike Racing इस गेम के अंदर कर सकते हैं।

इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए bike race video को Play करके प्राप्त कर सकते हैं।

अभी अगर हम इस Game की Rating की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है।

अगर आप इस bickraceको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर Click कर सकते हैं।

9). Traffic rider – Scooter bike games

दोस्तों यह एक कभी ना खत्म होने वाला गेम है, यानी कि इस गेम के अंदर जब तक आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं होता है।

तब तक आप इस Traffic rider – Scooter bike games के अंदर अपनी Bike को चला सकते हैं। और जैसे ही आपका Game के अंदर एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसके बाद आप का गेम ओवर हो जाता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *