Best motivational movies for students

Best motivational movies for students

Motivational Movies for Students in 2023 – आखिर कौन सा बच्चा फिल्म देखना नहीं चाहता, लेकिन एक विद्यार्थी के जीवन में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब उसे निराशा महसूस होती है। इस निराशा की घड़ी में कोई कविता, फिल्मी या डायलॉग बहुत काम आता है जो हमें दुबारा अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस वजह से आज के लेख में सभी विद्यार्थियों के लिए Best motivational movies for students के बारे में लेख लिखा गया है।

फिल्म बनाने के लिए मुख्य रूप से बॉलीवुड और हॉलीवुड को जाना जाता है। आपको बता दें कि इन इंडस्ट्री ओ में केवल रोमांस और साइंस फिक्शन के ऊपर नहीं बल्कि विद्यार्थियों को प्रेरणा देने वाली फिल्मों को भी बनाया गया है। आज के समय में हर विद्यार्थी सुन देखना पसंद करता है तो अगर आप देखते हुए जीवन की परेशानियों से लड़ने की ताकत अर्जित करना चाहते हैं तो नीचे दी गई Best Motivational Movies की सूची को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

5 Educational Movies for Students

ऐसी फिल्में जो आपको ज्ञान दे सके वह किसी किताब से कम नहीं होती। एक फिल्म आपको याद रहती है और उसकी कहानी आपको जीवन भर प्रेरणा देती है। अगर आप फिल्म से ज्ञान अर्जित करना चाहते हैं तो कुछ एजुकेशनल फिल्म की सूची नीचे दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ें –

3 idiots

बोमन ईरानी, आमिर खान, शर्मन जोशी, और करीना कपूर की फिल्म 3 ईडियट्स न्यू बॉलीवुड पर कई सालों तक राज किया और सबसे अधिक हिट फिल्म का खिताब अपने नाम रखा। इस फिल्म में रैंचो नाम का एक विद्यार्थी केवल पढ़ने के इरादे से कॉलेज आता है और यह साबित करता है कि मार्क्स अच्छे ना लाने पर भी आप जीवन में सफल हो सकते है। 

थ्री ईडियट्स फिल्म के जरिए किरदार आपको यह समझाने का प्रयास कर रहे है कि अगर आप पढ़ाई में अच्छे नहीं है तब भी आपके लिए अलग-अलग तरह के दरवाजे खुले है और आप अपने जीवन में सफल हो सकते है केवल मार्क्स लाना सफलता की निशानी नहीं होती है।

Taare Zameen Par

तारे ज़मीन पर एक दिमागी रूप से कमजोर बच्चे की कहानी है जिसे पढ़ने लिखने में परेशानी होती है मगर वह पेंटिंग करने में बहुत अच्छा होता है। इस फिल्म में आमिर खान बताने का प्रयास कर रहे हैं कि जो बच्चा किसी अन्य कला में बेहतर होता है लोग उसे भी जबरदस्ती पढ़ाई की तरह खरीदते है और उसके जीवन को बर्बाद करने की कोशिश करते है।

इस फिल्म में आमिर खान समझाने का प्रयास करते हैं कि अगर आपके पास कोई कला है तो आपको अपनी कला पर काम करना चाहिए, और हर बच्चा पढ़ाई करें या हर बच्चा टॉप करें यह जरूरी नहीं है।

Super 30

रितिक रोशन की फिल्म सुपर थर्टी पटना के आनन्द कुमार पर आधारित है। आनन्द कुमार एक ऐसे व्यक्ति है जो पटना के पास किसी गांव में रहते थे और उनकी जल्दी गणित हल करने की कला को देखकर अमेरिका के कॉलेज से उन्हें बुलाया गया मगर गांव की गरीबी के कारण वह भारत से बाहर जा ना सके। इस प्रेरणा ने उन्हें झकझोर कर रख दिया और उन्होंने अपने गांव के और गांव के आसपास के कुछ गरीब बच्चों को आईआईटी में एडमिशन दिलाने के लिए मुफ्त शिक्षा अभियान शुरू किया।

आज आईआईटी क्रैक करने के लिए सुपर थर्टी को सबसे बेस्ट माना जाता है। पूरे भारत से लाखों बच्चे पटना के आनन्द कुमार के पास पढ़ने के लिए सुपर थर्टी का एग्जाम देते हैं मगर वह केवल 30 बच्चे का चयन करते हैं सालभर उन 30 बच्चों को पढ़ाते हैं और ऐसा माना जाता है कि उन सबका आईआईटी में सिलेक्शन हो जाता है। यह फिल्म उनके जीवन के संघर्ष पर आधारित है कि किस प्रकार एक गरीब घर से ताल्लुक रखने के बावजूद आज भारत के सर्वोत्तम शिक्षकों में उन्होंने अपना नाम शुमार किया।

Alma Maters

हाल ही में अल्मा मेटर नाम की वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। लोगों को ऐसा लगता है कि बड़े कॉलेज से पास होने के बाद लोगों की नौकरी लग जाती है। अगर कोई बच्चा बड़े आईआईटी या आई आई एम कॉलेज से पड़ा है तो उसकी नौकरी पहले लगेगी। मगर इस फिल्म ने दिखाया कि किस प्रकार बड़े कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के बर्बाद हो जाते है।

आईआईटी के बड़े-बड़े कॉलेज में लाखों की कंपटीशन को पास करने के बाद भी वह एक बेरोजगार की जिंदगी जीने पर मजबूर हो जाते है। किस प्रकार भारत का बड़े से बड़ा कॉलेज भी वह शिक्षण नहीं दे पा रहा है जिस शिक्षा की मांग कंपनि या किसी नौकरी में की जा रही है। भारतीय शिक्षा प्रणाली की वास्तविकता को समझने के लिए और IIT सब कुछ नहीं होता है इसे याद रखने के लिए आप को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।

निल बटे सन्नाटा

आज की दुनिया में लड़कियां खुद को फैशन के सेंस में बहुत आगे समझती है। आधुनिक जमाने में फैशन की आड़ में बच्चे अपनी मम्मी-पापा की बात नहीं सुनते और उन्हें अपने से कमतर देखते है। यह फिल्म ऐसी परिस्थिति पर आधारित है जहां एक अनपढ़ मां अपनी बेटी को पढ़ाती है मगर उसकी बेटी मां से कन्नी काटने लगती है और उचित सम्मान नहीं देती है।

जब उसकी मां को अपनी बेटी के बेरुखी का कारण उसका अनपढ़ होना लगता है तो उसकी मां पढ़ना शुरू करती है और आईएएस की परीक्षा पास करती है। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है जिसमें दिखाया जाता है कि किस तरह एक कम पढ़ी लिखी औरत अगर ध्यान से घर बैठकर पड़े वह भारत की सबसे कठिन परीक्षा पास कर सकती है।

Life Changing Inspirational Movie

अगर आप एक प्रेरणादायक फिल्म की तलाश कर रहे है, तो भारत में बहुत सारी ऐसी फिल्में बनी है जिसे देखकर आपकी आंखों से आंसू आ जाएंगे और आपको जीवन में कुछ कर गुजरने का जुनून मिलेगा। हमने कुछ बेहतरीन लाइफ चेंजिंग इंस्पिरेशनल फिल्म की सूची नीचे प्रस्तुत की है जिसे हर विद्यार्थी को देखना चाहिए –

Manjhi : The Mountain Man

बिहार राज्य अपने अद्भुत कारनामों की वजह से प्रसिद्ध है। बिहार के पदम श्री विजेता दशरथ माझी की कहानी केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में गूंज रही है। बिहार के लोगों के लिए ताजमहल से ज्यादा बढ़ा प्रेम का निशानी माझी का वह पहाड़ काटना है जिसे उसने अपनी पत्नी के लिए काट डाला था।

अगर एक व्यक्ति दृढ़ संकल्प कर लें तो एक छोटी सी हो थोड़ी से वह पहाड़ तोड़ सकता है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, एक गांव में इलाज के लिए शहर जाना पड़ता था मगर पहाड़ पार करके शहर जाना काफी मुश्किल था और माझी की पत्नी सही समय पर पहाड़ पार ना कर सकी इस वजह से वह मर गई थी। माझी इस बात से इतना आहत हुआ कि उसने अपने घर की छोटी सी हथौड़ी से पहाड़ पर मारना शुरू किया, दिन रात सुबह शाम 15 साल तक पहाड़ पर मारने से पहाड़ टूट गया। पहाड़ के टूटने पर जो रोड बना उस रोड को दशरथ मांझी के नाम पर रखा गया और उन्हें राष्ट्रपति से उन्हें इनाम दिया गया। अपने इंटरव्यू में दशरथ मांझी ने कहा कि – “भगवान के भरोसे मत बैठो क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो।”

 Wake Up Sid

एक ऐसा लड़का जिसका बाप बहुत अमीर है उसे कमाने की जरूरत नहीं है वह पूरा दिन घूमता रहता है आवारागर्दी करते रहता है। ऐसा करते-करते वह अपने कॉलेज में फेल हो जाता है इसके बाद उसका पिता उसे घर से निकाल देता है। इस पर भी उस लड़के की आदत नहीं सुधरती वह अपने दोस्तों के घर जाकर रहता है और उन्हें परेशान करता है। मगर धीरे-धीरे उसे समझ आ जाता है यह दुनिया केवल उन लोगों के लिए है जो काम कर सकते है एक आलसी इंसान के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है और उसे कोई पसंद नहीं करता है।

क्यों शर्म आपको जरूर देखनी चाहिए जो आपको सिखाएगी की आवारागर्दी या आलसपन से किस तरह बाहर आया जाता है। इस फिल्म में आप सीखेंगे कि अपने अंदर के छुपे हुए टैलेंट को कैसे पहचाना जाता है और जीवन में कैसे सफल हुआ जाता है।

Lakshya

आज के समय में हर विद्यार्थी को रितिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म लक्ष्य देखनी चाहिए। यह फिल्म एक ऐसे लड़के पर आधारित है जो हर तरह की चीजें करना चाहता है लेकिन किसी भी चीज को अच्छे से पूरा नहीं करता। उसे बिजनेस करना है लेकिन कुछ दिन बिजनेस करने के बाद उसे छोड़ देता है उसे नौकरी करना है कुछ दिन नौकरी करता है वह छोड़ देता है उसके मन में ख्याल आता है कि वह आर्मी में जाएगा और आर्मी की परीक्षा पास करने के बाद आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान वह ट्रेनिंग कैंप छोड़ कर भाग जाता है।

इस तरह की हरकतों से उसके घर वाले तांगा जाते हैं और हर कोई छोड़ देता है उसके बाद वह अपनी जिंदगी में एक लक्ष्य निर्धारित करता है और उसके लिए जी जान से मेहनत करता है। अपने लक्ष्य को कैसे ढूंढना चाहिए और उसके पीछे किस तरह जी जान से कार्य करना चाहिए इसे समझने के लिए यह फिल्म देखना जरूरी है। इस फिल्म के गाने और डायलॉग किसी भी बच्चे को अपने लक्ष्य की तरफ भागने के लिए मजबूर कर देंगे।

Hollywood Motivational Movies

हॉलीवुड या अंग्रेजी फिल्म अपने अद्भुत कहानी और फिल्म मेकिंग की कला के कारण पूरे विश्व में प्रचलित है। जहां हॉलीवुड में अवेंजर और अवतार जैसी साइंस फिक्शन मूवी बनती है वही कुछ Hollywood Motivational Movies भी बनती है जो बच्चों को प्रेरणा देने का काम करती है। Motivational movies की जानकारी और एक अद्भुत सूची पाने के लिए नीचे दी गई फिल्मों के नाम पढ़ें –

The pursuit of happiness

यह एक बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है जो क्रिस गार्डनर के जीवन की बायोग्राफी है। इस में बताया जाता है कि अगर आपके पास कुछ नहीं है तब भी आप खुश रह सकते है। कृष एक ऐसा व्यक्ति है जो एक प्रोडक्ट खरीदने में अपनी सारी जमा पूंजी लगा देता है मगर उस प्रोडक्ट को बेच नहीं पाता जिस वजह से वह आर्थिक परेशानियों में फंस जाता है और उसकी पत्नी इस वजह से उसे छोड़ देती है। वह अपने एक 4 साल के बच्चे के साथ रास्ते पर आ जाता है उसके पास रहने के लिए घर नहीं है यहां तक कि कहीं जाने के लिए टैक्सी के किराए के भी पैसे है।

वह अपने बच्चे के लिए दो टाइम का खाना जुटाने पर मजबूर हो जाता है और छोटे-मोटे काम करता है। बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन की बाथरूम में सोने पर मजबूर होता है और चर्च के किनारे या अलग-अलग जगहों पर घूम कर अपना जीवन बिताता है। मगर जिंदगी की दौड़ में उसे शेयर बाजार में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। एक कम पगार वाले नौकर के रूप में वह एक शेयर बाजार की कंपनी में काम करता है और लोग उससे पैसे से अधिक काम करवाते है। मगर इस तरह काम करते हुए वह शेयर बाजार को समझता है और अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों पर चढ़ना शुरु करता है।

जीवन की परिस्थिति चाहे कितनी भी खराब हो जाए आपको लड़ते रहना होगा और कम से कम पैसे में भी काम करके उसका हमसे सीखने का प्रयास करना चाहिए। जो लोग अपने काम के टॉप पर बैठे हैं वह किसी के लिए काम करके नहीं बल्कि काम को समझकर और सीख कर वहां तक पहुंचे है। इसे समझने के लिए परस्यूट आफ हैप्पीनेस एक बेहतरीन फिल्म है जिसे हर बच्चे को देखना चाहिए।

Peaceful Warrior

पीसफुल वॉरियर एक अंग्रेजी हॉलीवुड फिल्म है जिसे हर बच्चे को देखना चाहिए। हर बच्चे का सपना होता है कि वह जीवन में सफल बने मगर पीसफुल वॉरियर एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो पूरी जिंदगी दिन रात मेहनत करता है कि वह दुनिया में सबसे बेस्ट बनेगा। धीरे धीरे वह अपने फील्ड का सबसे बेस्ट इंसान बन जाता है और लगभग हर तरह की कंपटीशन को जीतने के बाद कई सालों तक दुनियाभर के कंपटीशन की तैयारी करता है और हर जगह अब्वल आता है।

मगर जब वह अपने लक्ष्य पर पहुंचता है और उसे यह लगता है कि उसने अपने सपने को पूरा कर लिया है तब उसे एहसास होता है कि खुद को बेस्ट बनाने की इस दौड़ में उसने जीवन में बहुत कुछ मिस कर दिया। वह अपनी फील्ड में बेस्ट है मगर एक दिन वह ऐसे बुरे इंसान से मिलता है जो इससे भी ज्यादा बेहतर होता है। उस बूढ़े इंसान से मिलने और उसके साथ कंपटीशन करने के बाद उसे पता चलता है कि चाहे वह जिंदगी में कितनी भी मेहनत कर ले उससे बेहतर कोई ना कोई एक इंसान आ ही जाएगा।

इन्हे भी पङे: What is YouTube Studio?

उसे समझ आता है कि इस सफलता की दौड़ में उसका कोई दोस्त नहीं है उसके पास कुछ अच्छी यादें नहीं है। उसे ऐसा लगता है कि उसने अपने जीवन को अच्छे से नहीं जिया, इस फिल्म से हमें जानकारी मिलती है कि हमें केवल अपने काम को अच्छे से नहीं करना बल्कि अपना पूरा जीवन अच्छे से व्यतीत करना है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको Best motivational movies for students के बारे में बताया गया है। इस फिल्म की सूची को पढ़ कर आप कुछ motivational movies, और बेहतरीन Inspiring Movies for Students के बारे में भी जान पाए होंगे। अगर इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप कुछ बेहतरीन फिल्म के बारे में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट में बताना ना भूलें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *