जैसे जैसे समय बदल रहा है लोग नौकरियों के साथ बिजनेस भी करना चाहते हैं।
कुछ लोग तो अपनी 9 to 5 जॉब छोड़कर बिजनेस में इंटरेस्टेड होते हैं।
कुछ महिलाएं शादी के बाद जॉब पर नहीं जाना चाहती ऐसे में वह भी बिजनेस करना चाहती है ताकि वह अपने घर से रहकर परिवार तथा बिजनेस की जिम्मेदारी सही से उठा सकें।
ऐसे में लोगों के जहन में आने वाला सवाल या होता है कि 12 महीने कौन सा बिजनेस चल सकता है।
जिसके लिए हमें ज्यादा परिश्रम की भी जरूरत ना पड़े और मुनाफे वाले कर सके।
आइए जानते हैं आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन से हैं।
12 महीने चलने वाले बिजनेस के आई डी ए तो काफी है पर हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बिज़नस लेकर आए हैं जिनसे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
12 महीने चलने वाले बिजनेस क्या होते हैं?
12 महीने चलने वाले बिजनेस आमतौर पर लोग उन्हें सदाबहार बिजनेस के रूप में भी जानते हैं।
सरल शब्दों में हर व्यक्ति सदाबहार बिजनेस करना चाहता है।
खासकर वे लोग जो न्यू बिजनेस स्टार्ट करते हैं उनकी हमेशा choice होती है कि वह ऐसा बिजनेस स्टार्ट करें जो सदाबहार हो।
कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज आपका इन्वेस्टमेंट होता है।
और आप इन्वेस्टमेंट करने से पहले या बहुत बार सोचते हैं कि हम ऐसी जगह इन्वेस्ट करें जिससे हमारा बिज़नस सदाबहार मुनाफा देता रहे।
मैं अपनी राशि को वेस्ट नहीं करना चाहते इस चीज को लेकर बिजनेस करने वालों के दिल में हमेशा डर बना रहता है।
बिजनेस भी कई तरह के होते हैं आप कुछ बिजनेस तो कम पूंजी से स्टार्ट कर सकते हैं तथा कुछ बिजनेस के लिए आपको काफी इन्वेस्टमेंट करनी होगी।
इसके लिए आपके पास सही आईडिया होना आवश्यक है कि आप कौन से बिजनेस में अपना इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं।
वर्तमान समय में बिजनेस क्षेत्र में काफी कंपटीशन बढ़ चुका है।
ऐसे में आपको कुछ यूनिट ढंग से बिजनेस करने की आवश्यकता है।
यूनी के साथ-साथ आपको अपने बिजनेस को इस तरह से करना होगा कि आप 12 महीने उससे मुनाफा कर सकें।
आइए जानते हैं वह कौन से बिजनेस है जो आपको सदाबहार मुनाफा देखकर आपके भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं।
12 महीने चलने वाले मुख्य रूप से बिजनेस
दुकान किराए पर देना
अगर आपके पास प्रॉपर्टी है तो आप अपनी उस प्रॉपर्टी पर दुकान शोरूम बना सकते हैं।
और चीन को भी दुकान शोरूम की आवश्यकता होगी तो आप की दुकान किराए पर ले सकते हैं।
किराए पर अपनी प्रॉपर्टी आपके लिए लाइव टाइम मुनाफे दार बिजनेस है।
आपको किराया हर महीने प्राप्त होता है।
कुछ लोग दुकान कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से भी देते हैं और वह वार्षिक किराया लेते हैं।
फिटनेस सेंटर
आधुनिक समय के साथ हर इंसान आज एक्सरसाइज योगा करना चाहता है।
वह अपने शरीर को फिट करने के लिए एक्सरसाइज जिम सेंटर योगा क्लासेस जॉइन करना चाहते हैं।
ऐसे में आप एक्सरसाइज इंस्टिट्यूट ओपन करके सर्विस दे सकते हैं।
जहां पर आप क्लाइंट के हिसाब से सर्विस प्रदान करें।
कुछ लोग महिलाएं सेपरेट रूम चाहती हैं आप इस तरह का एक्सरसाइज क्लासेस भी ओपन कर सकते हैं।
महिला हो या पुरुष आधुनिक समय में एक्सरसाइज फिटनेस सेंटर सबकी लिए जरूरी हो गया है आप यह सेंटर खोल कर लाखों की आय कर सकते हैं।
चाय, कॉफी कॉर्नर
चाय पीना किसे पसंद नहीं है हर भारतीय को चाय की आवश्यकता होती है ऐसे में अगर आप किसी अच्छी जगह चाय कॉफी कॉर्नर खोलते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मुनाफे का बिजनेस बन सकता है।
चाय कॉफी का बिजनेस मौसमी बिजनेस नहीं है रोज जाने वाला पदार्थ है।
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत बड़े निवेश की भी आवश्यकता नहीं है आप कम निवेश से यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं तथा इससे भी आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं।
सैलून
प्राचीन समय के मुकाबले वर्तमान समय में लोगों को अपना ख्याल रखने का चलन काफी बढ़ गया है ऐसे में महिला हो या पुरुष सुंदर लगने का शौक होता है ऐसे में एक सलून ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं।
महिलाओं के लिए हो या पुरुषों के लिए आप दोनों के लिए यह कार्य कर सकते हैं।
इसमें आपको दो से तीन लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है पर आप इससे महीने के 30 से ₹50000 तक की अरनिंग कर सकते हैं।
ब्यूटी पार्लर या सलून आप कम पूंजी पर भी खोल सकते हैं कम पूंजी का पालन और उसकी सर्विस आपके उस हिसाब से ही होगी तो आप उसकी अरनिंग भी महीने की हजारों में कर पाएंगे।
इसलिए आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप ब्यूटी पार्लर को अच्छी सुविधाओं के साथ ओपन करें।
क्योंकि महिलाएं तथा पुरुष अपने कंफर्टेबल जोन में ही जाना पसंद करते हैं तथा उसके हिसाब से आपको पेमेंट भी करते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
जैसे जैसे हमारी जनसंख्या में परिवर्तन आ रहा है वैसे ही हमारे मोबाइल के यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं।
आप मोबाइल रिपेयरिंग शॉप सर्विस भी प्रदान कर सकते हैं
मोबाइल हमारी रोजमर्रा जिंदगी का खास हिस्सा बन चुका है
लाजमी है ऐसे में मोबाइल टूटेगा भी और खराब भी होगा आप इस तरह की शॉप ओपन करके यह सर्विस दे सकते हैं।
मोबाइल रिपेयर के साथ-साथ आप मोबाइल एक्सेसरीज भी अपनी शॉप पर प्रोवाइड करवा सकते हैं।
यह कार भी डेली बेस पर होने वाला है और आपको सदाबहार मुनाफा प्रदान करता है।
दूध डेरी
दूध हमारी रोजमर्रा की लाइफ में यूज होने वाला एक महत्वपूर्ण चीज है भारत में कोई भी घर ऐसा नहीं है जहां डेली दूध इस्तेमाल ना किया जाता हो।
अच्छी क्वालिटी दूध डेरी भी ओपन कर सकते हैं।
आप चाहे तो किसी भी दूध प्रोडक्ट से फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं।
दूध डेरी फ्रेंचाइजी में आप दूध के बने हुए उस कंपनी के और भी प्रोडक्ट रखकर सेल कर सकते हैं।
गांव हो या शहर दूध का बिजनेस सदैव अरनिंग देगा।
चाहे तो आप शहर में दूध पिक सर्विस भी दे सकते हैं।
समय की कमी के कारण लोग सामान लेने जाने में असमर्थ होते हैं ऐसे में आप हर घर पर दूध की सप्लाई कर सकते हैं और आप उसके लिए चार्ज भी ले सकते हैं।
फ्रूट सब्जी बिजनेस
सब्जी हमारी दैनिक रोज में यूज होने वाली चीज है।
घर में सब्जी तथा फुट का इस्तेमाल डेली बेस पर होता है।
रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले हमारे फल और सब्जी हमें 12 महीने चलने वाला बिजनेस दे सकता है।
ऐसे में बस आपको सही लागत के साथ यह सर्विस देनी होगी।
इस बिजनेस को आप कम लागत से भी शुरू कर सकते हैं और आप घर घर में उनके डिमांड के अनुसार सब्जी तथा फूड्स पहुंचा सकते हैं।
आप का मुनाफा बढ़ता जाएगा और उसके हिसाब से आप अपना बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं।
टिफिन सर्विस
आज के समय में लोग घर से दूर रहकर कार्य कर रहे हैं तो कुछ लोग घर से दूर होकर पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में महिलाएं घर से टिफिन सर्विस का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकती हैं।
शहर की जिंदगी काफी बिजी लाइफ होती है ऐसे में कुछ लोग घर में खाना नहीं पका सकते उनके लिए भी आप या सर्विस दे सकते हैं।
पका हुआ साफ और शुद्ध खाना खाना सबको पसंद होता है आप अच्छी क्वालिटी का खाना परोस कर आप अपने क्लाइंट को परमानेंट क्लाइंट बना सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।
कम पूंजी से स्टार्ट होने वाला या बिजनेस पहले तो आपको एक फूड लाइसेंस बनवाना होगा और उसके बाद आप घर से ही अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
ट्यूशन सेंटर तथा हॉबी क्लासेस
आप घर से ही ट्यूशन सेंटर ओपन करके छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर सकते हैं।
अगर आपके पास घर में जगह नहीं है तो आप एरिया सर्च करके अच्छी जगह कोई शॉप किराए पर लेकर ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं।
शिक्षा के महत्व के साथ स्टूडेंट में कभी कमी नहीं आती है ऐसे में आप अच्छी कोचिंग क्लासेस शुरु करते हैं तो आपके पास एक नहीं हजारों की तादाद में स्टूडेंट होंगे।
जिनसे आप अच्छी अरनिंग कर सकते हैं।
ट्यूशन क्लासेस आफ मंथली तथा पैकेज के हिसाब से भी चला सकते हैं।
प्राइमरी ट्यूशन, हाई सेकेंडरी, कॉलेज स्टूडेंट क्लासेस के हिसाब से आप बैच लगाकर कोचिंग स्टार्ट कर सकते हैं।
इसी कोचिंग के साथ-साथ अगर आप चाहे तो आप हॉबी क्लासेस भी स्टार्ट कर सकते हैं उसमें आप कई तरह के कोर्स से ड्राइंग ,स्केच , पेंटिंग राइटिंग आदि के कोर्स करवा सकते हैं।।
गारमेंट बिजनेस
रोजमर्रा में पहने जाने वाली चीज हमारे कपड़े होते हैं चाहे पुरुष हो या महिला या बच्चे सब की बुनियादी जरूरत में कपड़े महत्वपूर्ण होते हैं।
कंपटीशन के साथ-साथ मार्केट में कपड़ों का अच्छा व्यवसाय उपलब्ध है।
इस फील्ड में कंपटीशन तो बेहद है पर इस में मुनाफा भी बहुत ज्यादा है।
कपड़ो का बिजनेस आज के दौर में लोग ऑनलाइन भी कर रहे हैं और आप इसे घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं और 30 से 40 परसेंट का प्रॉफिट कमा सकते हैं।
अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको बढ़िया लोकेशन तथा बढ़िया फैशन में चलने वाले कपड़ों को रखना होगा।
आप कस्टमर को अच्छी क्वालिटी प्रदान करते हैं उतना ही आप मुनाफा भी कमा सकते हैं।
मेडिकल स्टोर्स
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा दवाइयां भी होती हैं।
दैनिक जरूरत के सामान में दवाइयां भी शामिल है।
दवाइयों का व्यापार सीजन का व्यापार नहीं है यह रोजमर्रा की जरूरत बन गई है ऐसे में आप शहर या गांव कहीं भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
मेडिकल स्टोर में आपको पूंजी काफी लगानी पड़ेगी पर उसके बाद आपकी आय भी उसी हिसाब से होगी।
भारत सरकार प्रधानमंत्री योजना के तहत आप प्रधान मंत्री योजना मेडिकल भी खोल सकते हैं।
किराने की दुकान
किराने की दुकान भारत का सबसे प्रॉफिट वाला बिजनेस माना जाता है।
क्योंकि इस तरह की शॉप में रोजमर्रा की आवश्यकता की सारी वस्तुएं मौजूद रहती हैं।
खाने से लेकर आपके इस्तेमाल तक की चीजें किराना स्टोर पर मिल जाती है।
यह बिजनेस साल के 12 महीने आपको मुनाफा देता है।
किराना स्टोर छोटा हो या बड़ा शहर हो या गांव हर जगह चलता है।
आपको इसके लिए कस्टमर को ध्यान में रखते हुए अच्छे प्रोडक्ट कम दामों में उपलब्ध कराने होते हैं।
शॉप के खुलने का समय भी आपको निर्धारित करना होता है जिससे कि कस्टमर को आपका इंतजार ना करना पड़े।
घर से कौन सा कार्य शुरू कर सकते हैं जो 12 महीने मुनाफा देगा?
कम प्रॉफिट के साथ आप घर से भी कार स्टार्ट कर सकते हैं।
महिला या पुरुष जो भी घर से कार्य करना चाहती है इन कार्यों को स्टार्ट करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
- वेब डिजाइनिंग
- ब्लॉग राइटिंग
- डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस
- कंटेंट राइटिंग बिजनेस
- ट्यूशन क्लासेस
- डांस क्लासेस
- ऑनलाइन कोचिंग
- हॉबी क्लासेस
- ऑनलाइन योगा क्लासेस
- ब्यूटी पार्लर
- सिलाई का काम
- पेंटिंग करना
- साइकोलॉजी काउंसलर
- एफिलिएट मार्केटिंग
- यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना
- मशरूम फार्मिंग
- मुर्गी पालन
- टिफिन सेंटर
- चॉकलेट बनाना
- केक बनाना
- अभी क्लासेस
बिना पूंजी के बिजनेस कैसे करें जो साल भर आपको मुनाफा दे सकता है?
अगर आपके पास जी नहीं है और आप बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा कि आप अपना बिजनेस किस तरह आरंभ करें तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया जो आप आसानी से आरंभ कर सकते हैं और अपनी आय स्रोत बढ़ा सकते हैं।
- ऑनलाइन ट्रांसलेटर का काम
- डाटा एंट्री
- बेबी सेटिंग
- योगा क्लासेस
- ग्राफिक डिजाइन
- कंटेंट राइटिंग
- एड कंसलटिंग
- सोशल मीडिया हैंडल वर्क
- सिलाई कढ़ाई करना
- ड्रेस डिजाइन करना
क्या घर से बिजनेस स्टार्ट करने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है?
अगर आप अपने घर से छोटे पैमाने पर कोई बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं तो उसके लिए आरंभ में रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बन जाए और आपको सदाबहार मुनाफा कमाना है तो अपने बिजनेस को पंजीकरण अवश्य करवाएं।
भारत सरकार द्वारा हर बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर रजिस्ट्रेशन आवश्यक हो गया है।
गवर्नमेंट की तरफ से आपके बिजनेस में कोई बाधा ना आए इसलिए आप अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।
निष्कर्ष
आधुनिक समय में जिस तरह जनसंख्या बढ़ रही है और लोगों की कमी नहीं है उसी तरह हमारे देश में तथा आईडिया की भी कमी नहीं है।
हमारे देश में कई तरह के रोजगार पाए जाते हैं।
ऐसे में आप सही समय पर सही व्यवसाय आरंभ करने से आप 12 महीना मुनाफा कमा सकते हैं।
हमारी पोस्ट में आपको 12 महीने चलने वाले मुख्य रूप से बिजनेस आईडिया देने की कोशिश की है।
जिनसे आप सदाबहार कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
हमारे ब्लॉक की पोस्ट आपको कैसी लगती है या इसके रिलेटेड आपके कोई भी सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जाकर आप हमें अवश्य बताएं।
धन्यवाद।
Nice information sir kafi acchi jankari apne di hai
Amazing article. I like your style. Are you one of the authors from newtrafficsoftware.com? Your philosophy looks similar to me
Your post was really eye-opening, thank you! I’m curious, have you ever experimented with using gamification techniques like webworldatom.com to make your site more engaging for visitors?