कंप्यूटर कैसा होता है computer kaisa hota hai

What is Computer in Hindi? कंप्यूटर क्या है? Types of Computer in Hindi.

What is Computer in Hindi.- नमस्कार दोस्तों आज हम Computer के बारे में जानेंगे कि ंप्यूटर क्या है? (what is my computer in Hindi?), what is computer called in Hindi. (कंप्यूटर सिस्टम क्या है?) और Computer काम कैसे करता है.आज के समय में computer हमारे जीवन को आसान बनता है…

कंप्यूटर को लेकर आपके मन में भी बहुत सारे सवाल होंगे जैसे-what is computer Hindi?, computer kya hai in Hindi, कंप्यूटर का विस्तार। (what is computer explain in Hindi?), कंप्यूटर का फुल फॉर्म इन हिंदी (computer ka full form Hindi and English) और कंप्यूटर को हिंदी में क्या बोलते हैं? (what do you call computer in Hindi?)

जैसा की हम जानते हैं की आज के समय में कंप्यूटर अधिकांश जगह पर जैसे स्कूल, ऑफिस , बैंक और छोटे-बड़े दुकानों में भी लगा होता है।शायद आपने भी इसे कभी न कभी इस्तेमाल जरूर किया होगा।तो चलिए अब हम कंप्यूटर के बारे में जानते हैं।Computer क्या है?

Table of Contents

कंप्यूटर से आप क्या समझते हैं? (what do you mean by computer in Hindi?)

Computer एक ऐसा Programmable Electronic Device है , जो Data को Input के रूप में स्वीकार करता है , और इसे Output के रूप में Result देने के लिए निर्देशों के एक set के साथ Produce करता है।

इसके बारे में कहा जाता है, की Computer एक अंग्रेजी शब्द है, जिसकी उतपति अंग्रेजी के compute शब्द से हुई है।इसका हिंदी मतलब (Hindi meaning of Computer)“गणना” होता है। इसलिए हम यह कह सकते हैं, की यह एक Counting Machine (Calculator) है।

Computer एक ऐसा Programmable Electronic Device है , जो Data  को Input  के रूप में स्वीकार करता है

By the way इसे एक Counting machine कहना गलत होगा। क्योंकि यह जोडने के अलावा अनगिनत अलग-अलग कार्य करता है।

Computer के बारे में अलग- अलग लोग अलग-अलग उपयोग और अलग-अलग विशेषताएं बताते हैं ।

जैसे अगर आप एक Writer/Typist से पूछोगे की Computer क्या है, तो वह शायद कहे की कम्प्युटर एक TYPE Machine हैं। ऐसे हीं अगर हम एक गेम खेलने वाले बच्चों से पूछे की यह कैसा Machine है, तो वह शायद यह कहेंगे कि कम्प्यूटर तो एक game खेलने की Machine है। Office में काम करने वाले लोगों से पूछोगे तो वह इसे ऑफिस का काम में Use करने वाली Machine बोलेंगे ।

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?Full form of computer in Hindi.

वैसे तो Computer के बहुत सारे Full Forms हैं

जिसे professionals ने अपने-अपने उपयोग के हिसाब से बनाये है, लेकिन इन सब में जो सबसे ज्यादा या ये कहें की सबसे ज्यादा suitable हैं ।

C – Common

O – Operating

M – Machine

P-purposely

U – Used for

T – Technology

E – Education &

R – Research

Full Computer Operating Machine purposely used for Technology & Research.

Types of Computer in Hindi.-कंप्यूटर के प्रकार

Computer के इतिहास को अगर आप देखे तो आप यह पायेंगे की कंप्यूटर को अलग-अलग कार्य, सुबिधा के अनुसार और उपयोग के आधार पर निरंतर बनाए जा रहे हैं।

जहाँ कुछ computers size में बहुत छोटे होते हैं तो कुछ Size में बड़े होते हैं

कुछ बहुत ही तेज कार्य करते हैं तो कुछ बहुत ही धीमी गति से अपना कार्य करते हैं।

अब आपके मन में ये सवाल उठता होगा, की क्या ये सभी computers एक प्रकार के हैं, या फिर ये एक-दुसरे से भिन्न हैं।

आप सभी को शायद Computer के प्रकार को जानने की चाह होगी, तो चलिए अब हम इसके Types के बारे में जानते हैं।

वैसे computers के तो बहुत सारे प्रकार हैं, लेकिन उन्हें बेहद सरल ढंग से समझने के लिए उन्हें अलग- अलग categories में बाँट दिया गया है। जिससे किसी को भी उन्हें समझने में आसानी होगी।

कार्य, आकर और उपयोग के आधार पर Computer को तीन अलग-अलग categories में Divide किया गया है।

  1. अनुप्रयोगों के आधार पर ( Based on Applications )
  2. आकर के आधार पर (Based on Size)
  3. उदेश्यों के आधार पर ( Based on Purpose )

Computer को Application के आधार पर तीन प्रकार में बाँटा गया है।

  1. Analog Computer
  2. Digital Computer
  3. Hybrid Computer

1.What is Analog computer in Hindi? (एनालॉग कंप्यूटर क्या है?)

Analog Computer एक ऐसा computer है ,जो समस्याओं को हल करने के लिए भौतिक घटनाओं के निरंतर परिवर्तनशील पहलुओं का उपयोग करता है।

ये घटनाएं विधुत, यांत्रिक या हयड्रोलिक मात्रा के रूप में हो सकती है, और इसका उपयोग करना बेहद जटिल है। ऐसे Computer ज्यादातर Scientific और Industrial Applications के लिए use किये जाते हैं।

Analog computer एक ऐसा computer है ,जो समस्याओं को हल करने के लिए भौतिक घटनाओं के निरंतर परिवर्तनशील पहलुओं का उपयोग करता है
analogue computer kya hai

इस Computer के उदहारण Thermometer, Operation Amplifiers, Electric integrators आदि शामिल है।Thermometer का उपयोग तो हमसब अपने दैनिक जीवन में अक्सर करते है

Digital Computer के आ जाने के बाद भी Scientific और Industrial Application में Analog Computer का व्यापक रूप से उपयोग किया गया था, क्योँकि उस समय वे आम तौर पर बहुत अच्छे थे।

हलाकि 1950और1960 के दशक की शुरुआत में अप्रचलित होने लगे, लेकिन वे कुछ Specific Applications के उपयोग में बने रहे।

जैसेAircraft Flight Simulators, Flight Computer in Aircraft, Universities में नियंत्रण प्रणाली सीखने के लिए Analog Computerका उपयोग किया जाता है।

अधिक Complex Application जैसे Aircraft flight simulators और Synthetic-aperture radar,1980 के दशक में Analog Computing या Hybrid Computing के Field में बने रहे, क्योंकि Digital Computer कार्य के लिए Insufficient थे।

2.What is Digital computer in Hindi?(डिजिटल कंप्यूटर क्या है?)

यह एक ऐसा computer है,जो अलग-अलग Format जैसे PDF,JPG,PNG आदि में problems को solve करने में सक्षम होते हैं इन Computers में Input और Output BINARY Code के रूप में होते हैं।

इस computer को अगर हम आसान भाषा में कहें तो यह केवल Machinery Language को समझते हैं, और process करते हैं यह computer एकDigital system है जो Different calculative कार्य करता है।

यह computer Binary Number System का उपयोग करते हैं, जिसमें दो Digit होते हैं: 0 और 1 , एक Binary अंक को bit कहा जाता है।

Bits के समूहों में Digital कंप्यूटरों में सूचना को Represent किया जाता है।

3.What is Hybrid Computer in Hindi? (हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है?)

इस प्रकार के computers विभिन्न प्रकार के होते हैं, जिनमें Digital और Analog Computer दोनों की विशेषताएं होती हैं। इस कंप्यूटर के Design का मुख्य उद्देश्य बहुत complicated calculation करना है।

इस computer का उपयोग बड़े पैमाने पर large scale organizations और Complicated Calculation को हल करने में सहायक होता है।

Microsoft Surface बहुत ही प्रचलित/प्रसिद्ध Hybrid Computer है जो Users की आवश्यकता के अनुसार कई Version में Provide करता है।

ऐसे computer को Specific issue को Solve करने के लिए Develop किया गया है

जो आवश्यकतानुसार, जिसमें विभिन्न प्रकार के Components को विशेष कार्य करने के लिए Embedded किया जाता है।

यह Computer Accurate Result तेजी से provide करते हैं।

*आकार के आधार पर कम्प्यूटर को पाँच भागों में Divide किया गया है ।

1.Micro Computer(माइक्रो कंप्यूटर)

2.Mini Computer(मिनी कंप्यूटर)

3.Mainframe Computer( मेनफ़्रेम कंप्यूटर)

4.Super Computer(सुपर कंप्यूटर)

5.Workstation(वर्कस्टेशन)

What is Microcomputer in Hindi?(माइक्रो कंप्यूटर क्या है?)

Micro computer एक ऐसा Computer है,जो छोटे पैमाने पर एक complete Computer है, जिसे एक समय में एक हीं व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाने के लिए बनाया गया है।

आज के समय में Micro Computer को Personal Computer (P.C.) भी कहते हैं।

इस प्रकार के Computer, single-chip microprocessor पर आधारित डिवाइस के आधार पर काम करता है ।

आम तौर पर Micro computer में लैपटॉप और डेस्कटॉप भी शामिल होते हैं। इनसब के अलावा , Micro computer अंतर्गत कुछ, Calculator, Mobile, Notebook, और embedded System आदि भी शामिल हैं।

सर्वप्रथम Micro Computer 1973 में Release किया गया था,यह Intel 8008 के आधार पर बनाया गया है।

यह Computer Micro Processor पर आधारित पहला Without-Kit Computer था।

1974 में, Micro Computer Machine ink के Through Intel 8008-आधारित MCM / 70 Micro Computer जारी किया गया था।

What is Mini computer in Hindi? (मिनी कंप्यूटर क्या है?)

यह एक ऐसा computer है, जिसमें एक बड़े computer की अधिकांश विशेषताएं और क्षमताएं होती हैं, लेकिन भौतिक आकार में छोटा होता है,इसका मतलब यह है की, यह Computer Micro Computer से बड़ा और Mainframe Computer से छोटा होता है।

इस Computers को ‘Mid range Computer’ भी कहा जाता है।

Mini Computers को‘Mid range Computer’भी कहा जाता है।इनका इस्तेमाल छोटे-मोटे Business तथा Commercial start up इसके द्वारा किया जाता है।

इस प्रकार के Computers को Single User के लिए Develop नही किया जाता है।

इनको एक Associationके द्वारा अपने एक विभाग विशेष मे किसी कार्य विशेष को करने के उपयोग में लिया जाता है।

What is Mainframe Computer in Hindi?(मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है?)

यह computer एक बड़ी concentrated machine के जैसा है,जिसमें बड़ी मेमोरी, huge storage space, कई high grade processor शामिल हैं, इसलिए इसमें मानक कंप्यूटर सिस्टम की तुलना में अल्ट्रा प्रोसेसिंग पावर है।

इस प्रकार के Computer, Mostly Data elaboration का प्रबंधन करने के लिए बड़े- बड़े Companies में इसका उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के मुख्य कार्यों में अनेक कार्य है ,उनमे से कुछ निम्न हैं

जैसे कंपनियों में ग्राहक का लेन -देन का व्योरा, जनगणना और अन्य भारी डेटा का प्रबंधन करना शामिल है।

उदाहरण के लिए, ट्रेडिंग कंपनियों में उपयोग की जाने वाली प्रणाली है।

Main Frame computer का उपयोग अभी के समय में भी बहुत सारी कम्पनियां जैसे-Hdfc Bank, Coca Cola, RBI, ICIC, Indian Railway, Vodafone, आदि कम्पनियाँ करते हैं।

What is Super Computer in Hindi? (सुपर कंप्यूटर क्या है?)(supercomputer kya hai?)

यह एक ऐसा Computer है,जिसका efficiency और storage capacity बहुत अधिक होती है। इस Super Computer अपनी Generation के किसी भी अन्य computer की तुलना में तेजी से काम कर सकता है।

यह Computer आमतौर पर उस समय के अन्य Computer की तुलना में हजार गुना तेजी से काम करते थे।

ये Computer अब तक का सबसे तेज और शक्तिशाली Computer है।

ये Computer आकार में बहुत विशाल एवं महंगे होते है।

इनका उपयोग बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा शोध कार्य, मौसम भविष्यवाणी, नुक्लेअर रिसर्च आदि कार्यों में होता है।

भारत में पहला Giga scale super computer PARAM – 8000 सन 1990 में बनाया गया था।

Param computer को भारत सरकार की एक संस्था C-DAC ने develop किया था।

What is Workstation in Hindi? (वर्कस्टेशन क्या है?)

यह एक ऐसा Computer है,जिसे professionals कार्यों को पूरा करने के लिए Design किया गया है।

Standard Computers के opposite, workstation में आमतौर पर विशेष Components होते हैं, जिन्हें heavy computational या graphical कार्यों को Control करने के लिए बनाया गया था।

ये computers बहुत हीं specific purposes के लिए बनाए जाते हैं,और उनके initial Components इसे reflect करते हैं।

Auto-Cad, Adobe Premiere, या Revit जैसे Software का उपयोग करके Design, rendering या Content creation जैसा कार्य आमतौर पर एक अच्छे workstation से होती हैं।

Purpose के आधार पर Computer को दो प्रकार में बांटा गया है।

1. General Purpose Computer

2. Special Purpose Computer

1. General Purpose Computer

यह एक ऐसा computer है, जो बहुत सारी कार्यों को करने कि क्षमता रखता है. आप, इसके मदद से Research paper बना सकते है, और office या shop आदि का budget तैयार कर सकते है, business sell chart आदि बनाने का कार्य एक ही Machine द्वारा कर सकते है।

इस Computer के आधार पर, ये निम्नलिखित कार्य हैं जिनसे एक उपकरण के प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है:

1.मूल इनपुट / आउटपुट कार्य

2.गणन

3.एक छोटे पैमाने पर डेटा की बचत

4.सामान्य प्रदर्शन गतिविधियाँ

General Purpose Computer के अंतर्गत Basic calculator ,Laptop, desktop computers, mobile phone आदि उदहारण हैं।

2. Special Purpose Computer

इस प्रकार के Computer का तात्पर्य यह है,की जब किसी Computer का निर्माण विशेष रूप से एक निश्चित कार्य करने के लिए Deign या बनाया जाता है, तो इस प्रकार के Computer को Special purpose Computer कहते है। इस Computer के मदद से हम केवल एक ही काम कर सकते हैं।

Special purpose Computer के उदहारण के तौर पर…...

1.generators को बिजली उत्पादन के लिए बनाया जाता है

2.जैसे Thermometer को Temperature मापने के लिए बनाया जाता है।

3.जैसे जलवायु परिवर्तन आदि के बारे में जानने के लिए बनाया जाता है।

ऐसे बहुत सारे मशीने है, जिनका निर्माण केवल एक ही कार्य को करने के लिए हुआ है।

Special purpose Computer IT companies के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

जिनके Applications कुछ इस तरह से बनाए जाते हैं,की जिसके मदद से उनका कार्य आसान और कुशल हो जाते हैं।

What is bit in computer in Hindi?

Bit कंप्यूटर में डाटा की सबसे छोटी इकाई होता है। बिट काSingle Binary valueया तो0 या तो 1 होता है।

हलाकि कंप्यूटर आम तौर पर निर्देश प्रदान करते हैं,जिसकी मदद से bit का परिक्षण और हेरफेर कर सकते हैं।

अधिकांश कंप्यूटर सिस्टम में एक Bytes में आठ Bit होते हैं. बिट का मान प्रायः एक मेमोरी डिवाइस के अंदर single capacitor में विधुत आवेश के निर्दिष्ट स्तर से ऊपर या निचे के रूप में संग्रहित किया जाता है।

What is desktop computer in Hindi? डेस्कटॉप क्या है?

Desktop computer एक Personal computer है, जिसे एक डेस्क पर रखकर इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। इस कंप्यूटर को हम personal computer भी कहते हैं। इसे संक्षेप में pc भी कहा जाता है।

यह बड़े Mainframe computers के विपरीत है, जिनका उपयोग डेस्क पर नहीं किया जाता है, और न हीं portable computer या फिर लैपटॉप को हम डेस्कटॉप कंप्यूटर कहेंगे।

FAQ about Computer-

Q1. कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?(what we say computer in Hindi?

उतर- कंप्यूटर को हिंदी में संघनक कहते हैं।

इसके जैसे और बहुत सारे प्रश्न है, what is called computer in Hindi? या फिर कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?(what we call computer in hindi?) ऐसे प्रश्नों का एक ही उतर है संगणक

Q2. कंप्यूटर में क्या क्या होता है? (computer me kya kya hota hai?) 

उतर- दोस्तों कंप्यूटर भी अन्य मशीनों के जैसा ही होता है, कंप्यूटर में बहुत सारे सामान होते हैं, उसमें से cpu, Monitor, keyboard, Mouse और ups आदि कुछ मुख्य है।

Q3. computer ka dusra naam kya hai?

उतर- कंप्यूटर का दूसरा नाम संगणक है, या हम ये कहें की इसे हिंदी में संगणक भी कहते है।

Q4. कंप्यूटर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?(computer ko english mein kya kahate hain?) 

उतर-दोस्तों कंप्यूटर को इंग्लिश में कंप्यूटर हीं बोला जाता है, इसका साधारण ऐसा कोई इंग्लिश वर्ड नहीं है।

ठीक इसी तरह अगर आप सोच रहें होंगे की कंप्यूटर को हिंदी में क्या बोलते हैं, (computer ko hindi me kya bolte hai?) तो आप को याद रखना चाहिए की computer को हिंदी में संगणक बोलते हैं.

Q4. computer ki spelling kya hai?

अगर आपके मन में यह सवाल है की computer ki spelling kya hoti hai? तो यह बहुत ही सिम्पल है, कंप्यूटर का स्पेलिंग COMPUTER होता है।

Q5. Pc ko english mein kya kahate hain?

Pc को English में Personal computer कहते हैं.

ठीक इसी तरह आपके मन में और सवाल होंगे की pc ka full form kya hota hai? या फिर pc ko english mein kya bolate hain? तो सबका जवाब एक हीं होगा वो है Personal computer.

Conclusion: 

मुझे उम्मीद है, की इस Article को पढ़कर आप लोग समझ चुके होंगे की कंप्यूटर क्या है? (what is computer Hindi mai?), (what do we say computer in Hindi?), कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं।(Types of Computer) और what is Hindi of computer?

अपनी इसArticleमें हमने आपके साथ कंप्यूटर किसे कहते हैं?(computer kise kahte hai?),computer kya hota hai? से सम्बंधित जानकारी Share करने की कोशिश की है.

यह Article, कंप्यूटर क्या है? (computer kya hai in Hindi?को लेकर आपके मन में यदि कोई भी doubts हैं,या आप चाहते हैं, की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे comment Box में अपने विचार को लिख सकते हैं ताकि आपके इन दिए गए विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा।

आप इस article को अपने साथियों के साथ Facebook, WhatsApp तथा अन्य माध्यमों से उन तक जरूर पहुँचाएं ताकि वे भी Computer के बारे में जान और सीख सके।

Related Posts

2 thoughts on “What is Computer in Hindi? कंप्यूटर क्या है? Types of Computer in Hindi.

  1. My spouse and I love your blog and find almost all of your post’s to be just what I’m looking for. can you offer guest writers to write content for you? I wouldn’t mind producing a post or elaborating on some the subjects you write concerning here. Again, awesome weblog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *