Cricket World Cup 2023: ICC Men’s Cricket World Cup Schedule Announced, भारत को मिली पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी! 

ICC Cricket World Cup 2023-  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को क्रिकेट फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए ICC Men’s ODI Cricket World का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में सौंपी गई है।

ऐसा ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है जब भारत को टूर्नामेंट की पूरी मेजबानी दी गई हो, बता दे भारत ने इससे पहले सन् 1966,1987 और 2011 में संयुक्त मेजबानी की थी, लेकिन इस बार आईसीसी बोर्ड ने पूरा टूर्नामेंट भारत में ही करवाने का फैसला किया है। 

जैसा कि आपको पता होगा इस टूर्नामेंट में 10 देशों की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके लिए 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, वहीं 2 टीमों का अभी क्वालीफाई होना बाकी है। 

दरअसल वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, इनमें से चार टीमें बाहर हो चुकी हैं, लेकिन छह टीमें अभी भी दावेदार हैं, हालांकि छह टीमों में से केवल दो ही टीमें वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। 

आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि ICC Men’s ODI Cricket World 2023 Qualified Team कौन सी हैं? ICC ODI World Cup Schedule? और वनडे वर्ल्ड कप के लिए टिकट कैसे बुक करें? इसके साथ ही आप क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी हर एक जानकारी हासिल करने वाले हैं। 

ICC Men’s Cricket World Cup Schedule

मंगलवार 27 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से जारी किए गए आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप शेड्यूल 2023 के अनुसार यह टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा। बता दे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए देश के कुल 10 शहरों को चुना गया है, इसमें हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला और कोलकाता का नाम शामिल है। 

48 मैचों के इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछली बार की रनरअप न्यूजीलैंड और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, वही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा, यह मुकाबला 19 नवंबर को होगा। 

13वें वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, इस दौरान 45 मुकाबले खेलें जाएंगे, प्रत्येक टीम अन्य 9 टीमें के साथ मैच खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होंगी। आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा।

वही दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा, लेकिन यदि भारतीय टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती है तो वह दूसरी क्वालीफाई की टीम के साथ अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगी। आपको यह भी बताते चलें कि भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर होगा। 

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Qualified Team

जैसा कि आप सभी जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेती है, आपको बता दें कि इसके लिए 8 टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई कर लिया है वहीं दो टीमों पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बता दें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।

अब बची बाकी दो टीमें क्वालीफाई राउंड से होकर आएंगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले जिंबाब्वे में खेले जा रहे हैं, वर्ल्ड कप क्वालीफायर में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था, इसमें से 4 टीमों का सफर वही खत्म हो गया है। इनमें यूनाइटेड स्टेट्स, आयरलैंड, यूएई और नेपाल की टीम शामिल है, इन टीमों का वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना यहीं समाप्त हो गया है। 

अब 6 टीमों के बीच भारत में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में शामिल होने के लिए मुकाबले खेलें जाएंगे। बता दें जिन छह टीमों ने टॉप-6 में जगह बनाई है वो नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, जिंबाब्वे, श्रीलंक, ओमान और वेस्टइंडीज की टीम है। 

इन छह टीमों के बीच 29 जून से क्वालीफाइंग राउंड के लिए मुकाबले खेले जाएंगे और इनका 7 जुलाई को फाइनल मुकाबला होगा। क्वालीफाइंग मैच खेलकर दो टीमें ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के मैन इवेंट में अपनी जगह पक्की करेंगी। 

Cricket World Cup 2023 India Team Match

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के स्टेडियम में खेला जाएगा। वही पूरे टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को तय किया गया है, यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में ही सौंपी गई है। इंडिया के सभी मैचों की लिस्ट हमने नीचे कुछ इस प्रकार दी है।

Date      TeamsPlace
8 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाचेन्नई
11 अक्टूबरभारत बनाम अफगानिस्तानदिल्ली
15 अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानअहमदाबाद
19 अक्टूबरभारत बनाम बांग्लादेशपुणे
22 अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्टूबरभारत बनाम इंग्लैंडलखनऊ
2 नवंबरभारत बनाम क्वालीफायर 2मुंबई
5 नवंबरभारत बनाम साउथ अफ्रीकाकोलकाता
11 नवंबरभारत बनाम क्वालीफायर 1बेंगलुरु

ICC World Cup Venues 

आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप करवाने के लिए भारत के 10 शहरों के 10 स्टेडियम का चयन किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं। 

VenuesStadium
1.MumbaiWankhede Stadium
2.HyderabadRajiv Gandhi International Cricket Stadium
3.LucknowEkana Cricket Stadium
4.DelhiArun Jaitley Cricket Stadium
5.PuneMaharashtra Cricket Association Stadium
6.KolkataEden Gardens
7.BengaluruM Chinnaswamy Stadium
8.AhmedabadNarendra Modi Stadium
9.DharamshalaHimachal Pradesh Cricket Association Stadium
10.ChennaiMA Chidambaram Stadium

ICC ODI World Cup 2023 Date and Time

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा, यह मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमें 50-50 ओवर के इस मुकाबले को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरेंगी। बता दे इस मैदान की छमता एक लाख दर्शकों से भी अधिक की है, ऐसे में इतने लोगों का आईसीसी वर्ल्ड कप मैदान से लाइव देखने का सपना पूरा सकता है। 

इसके अलावा यदि आप इसे घर बैठे लाइव देखना चाहते हैं तो Disney + Hotstar ऐप और वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, वहीं टीवी पर इसका लाइव ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देखा जा सकेगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सभी मुकाबले फ्री डिश पर DD Sports Channel पर भी देखे जा सकते हैं, वही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी DD Sports पर फ्री दिखाई जाएंगे। 

ICC World Cup 2023 Ticket

वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करता हुआ नजर आएगा, ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच इसको लेकर काफी रोमांच बना हुआ है। देश के 10 अलग-अलग राज्यों स्टेडियम में मैच कराने का फैसला किया गया है, ऐसे में यह तो तय है कि हर मैच में स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा। 

प्रशंसक वर्ल्ड कप मैच के लिए कई प्रकार से टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन टिकट बिक्री लोगों का सबसे पसंदीदा तरीका है, हालांकि ऑफ़लाइन बिक्री के लिए सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध होंगे। फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए टिकट बुक करने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन वक्त आने पर प्रशंसक Bookmyshow और Paytm जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म टिकट प्रदान कर सकते हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए टिकट की प्रक्रिया कब शुरू होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन आपको बता दें कि आमतौर पर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में टिकट की प्रक्रिया कई महीने पहले शुरू हो जाती है, हालांकि टिकट बिक्री का समय और टूर्नामेंट में अलग-अलग हो सकता है। 

खैर, अभी वर्ल्ड कप शुरू होने में 3 महीने से भी अधिक का समय बाकी है ऐसे में टिकट बिक्री की प्रक्रिया शुरू होने में एकआध महीने का समय अभी और भी लग सकता है। खबरों के मुताबिक नॉर्मल टिकट की प्राइस एक हज़ार रुपये से  लेकर 30 हजार रुपये तक होती है, हालांकि वीआईपी टिकट की प्राइस 3 लाख रुपये के पार भी चली जाती है। 

वहीं जब भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो टिकट की प्राइस भी दोगुनी कर दी जाती है क्योंकि यह टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक और महत्वपूर्ण मुकाबला होता है और पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर इस मुकाबले पर गड़ी होती है, इतना ही नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकटें भी कई महीने पहले ही बिकनी शुरू हो जाती हैं। 

Cricket World Cup Tickets Price In India

आमतौर पर हर मैच के टिकट की प्राइस अलग-अलग तय की जाती है, वही जो टूर्नामेंट में सबसे अहम मुकाबले होते हैं उनकी टिकट की प्राइस भी बढ़ा दी जाती है। भारत में अक्टूबर के महीने में शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के टिकट के प्राइस कुछ इस प्रकार हो सकती है। 

CategoryTickets Price
General1500-3000
General Standard2000-8000
Premium4500-16,000
Pavillion5000-20,000
Platinum9000-30,000
Grand Lounge15,000-80,000
Sky Box46,000-2,45,000
VIP Sites58,000- 3,30,000

FAQ’s

Q1. ICC Men’s Cricket World Cup कब शुरू होगा? 

Ans. ICC Men’s Cricket World Cup 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा। 

Q2. वनडे वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मैच कब है? 

Ans. ओडीआई वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Q3. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल कब है? 

Ans. ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 का मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। 

Q4. वर्ल्ड कप 2023 में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी? 

Ans. वर्ल्ड कप 2023 में 10 देशों की टीमें शामिल होंगी। 

Q5. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट कैसे बुक कर सकते हैं? 

Ans. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए Bookmyshow और Paytm की मदद से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। 

Conclusion:

Friends, आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ICC Men’s Cricket World Cup 2023 के बारे में सभी जानकारियां देने की कोशिश की है, उम्मीद है आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल के बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे। 

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और यदि आपको हमारे इस लेख में कोई कमी लग रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उसे जरूर पूरा करेंगे। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *