फेसबुक क्या है हिंदी में

फेसबुक क्या है हिंदी में,(Facebook kya hai?) फेसबुक कैसे चलाते हैं?

फेसबुक क्या है हिंदी मै?(Facebook kya hai hindi me?)अगर आपने इसका नाम सुना होगा या जब भी फेसबुक खोलो तो आपके मन में भी यह सवाल हुआ होगा की फेसबुक किसे कहते हैं?(Facebook kise kahate hain?), mera Facebook chalu kare, या Facebook chalu kar do., भारत में फेसबुक कब आया?, फेसबुक खोलो, फेसबुक का हिंदी नाम क्या है? (Facebook ko hindi mein kya bolte hain?) फेसबुक का हिंदी अर्थ। (Facebook ka hindi arth.), और fb ka matlab kya hai? आदि सवालों के बारे में जानेंग।

Facebook आज के समय में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, अगर आप भी Facebook चलाते हैं, तो आपको भी ऊपर दिए गए प्रश्नों की जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अगर है तो भी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, जिससे आपको कुछ ऐसा मिले जिसे आप नहीं जानते हों।

तो चलिए अब हम Facebook के बारे में जानते हैं।

फेसबुक क्या है?(Facebook kya hai?)

फेसबुक एक लोकप्रिय Social Media Platform है। यह एक ऐसा App है, जो Users को free Profile के लिए Sign up करने, दोस्तों से, साथ काम करने वाले सहयोगियों से और साथ ही साथ उनलोगों से भी जुड़ने की अनुमति देता है, जिन्हें आप नहीं जानते हैं।

यह Users को Images, Videos, और Article के साथ-साथ अपने Thought को भी share करने के अनुमति देता है।

इसके मदद से आप उन Users को Friend Request भेज सकते हैं, जिन्हें आप जानते हों या नहीं जानते हों।

Friend Request Accept कर लेने के बाद users एक साथ जुड़ जाते हैं,और ये जो भी Post करते हैं उसे देख सकते हैं। “Facebookers” अपने Timeline पर लगभग कुछ भी Post कर सकते हैं, किसी भी समय उनके Social circle में क्या चल रहा है इसका स्टेटस और ऑनलाइन दोस्तों के साथ private chat भी कर सकते हैं।

यह App अभी के समय में 43से अधिक विभिन्न भाषाओँ में उपलब्ध है, इसके साथ इसमें कई feature भी हैं।

Marketplace- यह members को classified Ads को पोस्ट करने के साथ-साथ respond करने की अनुमति देता है।

Groups- यह एक जैसा विचार वाले लोगों को इकठा होने और बातचीत करने की अनुमति देता है।

Event-यह Members को किसी कार्यक्रम को Promote करने, और guestको invite करने की योजना कोtrack करने की अनुमति देता है।

Pages- यह Users को special topic के इर्द-गिर्द निर्मित एक पब्लिक पेज बनाने और Promote करने की अनुमति देता है।

Online Active- यह Users को यह देखने की अनुमति देता की कौन-सा member एक्टिव है।

इन्हें भी पढ़ें: इंस्टाग्राम क्या है?(Instagram kya hai?) इंस्टाग्राम कैसे चलाया जाता है?

फेसबुक का हिंदी नाम क्या है?(Facebook ka hindi kya hota hai?)

फेसबुक का हिंदी नाम की अगर हम बात करें तो इसे हिंदी में निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किं सेवा कह सकते हैं।

इसके माध्यम से आप अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों के साथ संपर्क में रह सकते हैं।

फेसबुक की स्थापना कब हुई थी?

Facebook की स्थापना 4 February2004 को किया गया था, लेकिन Public के लिए 26सितम्बर 2006 को लांच किया गया था।

फेसबुक का मालिक कौन है? (Facebook ke malik ka naam kya hai?)

Facebook का वर्तमान मालिक का नाम Mark Zuckerberg हैं, और इसका founder भी इन्हीं को कहा जाता हैं।

फेसबुक का सीईओ कौन है? (Facebook ka CEO kaun hai?)

फेसबुक का वर्तमान सीईओ Mark Zuckerberg हैं। इनका पूरा नाम Mark Eliot Zuckerberg है।

Fb ka matlab kya hota hai? (Facebook ka arth kya hota hai?)

फेसबुक का हिंदी अर्थ इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा होता है।

फेसबुक का पूरा नाम क्या है? (Facebook ka pura naam.)

फेसबुक का पूरा नाम Thefacebook.com है। इसका पुराना नाम The Facebook भी है।इसे Zuckerberg ने बनाया है।

ठीक इसी प्रकार जबभी आप फेसबुक खोलो तो आपके मन ये सवाल होगा की Facebook ka purana naam kya hai? है तो हम आपको बता दे की इसका पुराना The Facebook है।

Fb ka full form kya hota hai?

Fb का फुल फॉर्म Facebook होता है। जब भी आप फेसबुक खोलो तो आपके मन यह सवाल होता होगा और आप तुरंत google पर Facebook का फुल फॉर्म भी search करते हैं, लेकिन आपको मैं बता दूँ की अभी तक इसके founder ने इसका कोई फुल फॉर्म नहीं बनाया है।

फेसबुक को हिंदी में क्या कहते हैं?(Facebook ko hindi me kya kahte hai?)

वैसे तो हिंदी में इसे फेसबुक ही कहते हैं, लेकिन अगर हम इसके काम के आधार पर इसे हम निशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा भी कह सकते हैं।

Facebook me friend suggestion kya hota hai in Hindi?

अगर हम सरल शब्दों में कहें तो Friend suggestion का मतलब होता की फेसबुक ने आपको किसी user फ्रेंड बनाने के लिए सुझाव देता है। वह suggestion इसलिए देता है, की कहीं न कहीं आप और उस में similarity होती है, चाहे वो आपका education,या फिर एक प्लेस से belong करते हों इतियादी।

ठीक इसी प्रकार अगर आप फेसबुक खोलो तो आपके मन में ये भी सवाल होगा की Facebook par friend suggestion ka kya matlab hai? या friend suggestion kya hota hai? तो सबका वही जवाब है।

Facebook par mutual friend kya hota hai?

फेसबुक पर म्युचअल फ्रेंड हम उसे कहते हैं, जो मेरे friend लिस्ट में है और वो किसी third user के भी friend लिस्ट में है। जैसे अगर आप मेरे फ्रेंड लिस्ट में हैं और कोई तीसरा आपके या मेरे फ्रेंड लिस्ट में है या नहीं भी है तो उसे हम mutual friend कहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें: What is YouTube Studio?

Conclusion

ऊपर उल्लेखित Article में हमने जाना की फेसबुक क्या है हिंदी मै,(Facebook kya hai?),फेसबुक का हिंदी अर्थ और भारत में फेसबुक कब आया? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट फेसबुक का हिंदी नाम क्या है? आपको पसंद आया होगा।

यह Article फेसबुक क्या है हिंदी मै से सम्बंधित कोई भी सवाल हो या आपको लगता है की इसमें कुछ और add होना चाहिए तो आप अपने विचार को हमारे साथ शेयर जरूर करें।जब भी आप फेसबुक खोलो तो आपके मन में भी फेसबुक से जुड़े बहुत सारे सवाल होंगे तो आप कमेंट में हमे जरूर बताएं।

Related Posts

7 thoughts on “फेसबुक क्या है हिंदी में,(Facebook kya hai?) फेसबुक कैसे चलाते हैं?

  1. I’m not that much of an internet reader, to be honest, but your
    site is really nice, and it is up to date keep it up! I’ll go ahead and bookmark your website to come back in the future. All the best

    I have written What is Facebook in English, pls check it out:What is Facebook…

  2. “I’ve been very happy with the digital services provided by Briansclubcm.co in. They have helped me reach my target audience and grow my business

  3. “If you want to take your online presence and reputation to the next level, Digital PR Briansclub is the agency to work with

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *