GB WhatsApp क्या है? What is GB WhatsApp application?

आजकल इंटरनेट के दौर में बहुत सारे नए नए एप्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा सोशल मीडिया एप्स जैसे – फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,टि्वटर ,व्हाट्सएप Use किए जाते हैं I इन सब में व्हाट्सएप का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है I व्हाट्सएप एक मैसेंजर है, जिसकी सहायता से आप एक दूसरे को मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप की ही तरह का एक ऐप है GB WhatsApp I इसके द्वारा भी आप मैसेज ,फोटो ,ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को एक दूसरे से शेयर कर सकते हो I GB WhatsApp को ऑगमॉड्स एप्प भी कहते हैं I

 GB WhatsApp के अंदर बहुत सारी ऐसी खूबियां मिल जाएंगे जो कि Original WhatsApp में नहीं मिलती है तथा साथ ही इसमें कुछ कमियां भी है। तो चलिए आज हम आपको हमारे इस लेख में बताएंगे कि GB WhatsApp में क्या-क्या खूबियां और क्या-क्या कमियां है? इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि आखिरकार इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? जानकारी लेने के लिए हमारी इस रिपोर्ट को अंत तक जरूर पढ़ना l

GB WhatsApp के क्या फायदे है?

किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको उसके बारे में सब कुछ जान लेना चाहिए l यहां पर हम आपको GB WhatsApp के Benefit के बारे में बताएंगे-

  •  अगर आप भी GB WhatsApp को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं l जो कि काफी आसान है।
  • आपने देखा होगा कि Original WhatsApp में बड़े डाटा की फाइल वीडियो और डॉक्यूमेंट को सेंड करने में आपके सामने परेशानी आती है और इसमें टाइम भी ज्यादा लगता है। लेकिन GB WhatsApp में ऐसा नहीं है, इसमें आपकी बड़ी से बड़ी साइज की फाइल और फोल्डर को कम समय में भेजा जा सकता है l
  •  अगर आपको किसी ने मैसेज किया है और मैसेज करने के बाद वह उसे अपनी तरफ से Delete for everyone कर देता है,  तो GB WhatsApp में आप डिलीट किए हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं। जबकि Original WhatsApp में आप डिलीट किए Delete for everyone वाले मैसेज को नहीं पढ़ सकते l
  •  GB WhatsApp का एक सबसे बड़ा Benefit यह है, कि आप जब कोई स्टेटस लगाते हैं तो आप स्टेटस लिखने में 250 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि Original WhatsApp में Words limit है l
  •  व्हाट्सएप का एक लाभ यह भी है कि आप GB WhatsApp के द्वारा 30mb से भी ज्यादा के फाइल और डाटा को भेज सकते हो l
  • GB WhatsApp के द्वारा आप अपने लास्ट सीन को ना बदले हुए भी ऑनलाइन आ सकते हैं और लोगों को यह  पता भी नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन हो। उनको वही पुराना लास्ट सीन दिखाई देता रहेगा l

GB WhatsApp के नुकसान क्या क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर किसी वस्तु के फायदे होते हैं, तो उसके नुकसान भी होते ही हैं ऐसा ही कुछ GB WhatsApp के साथ भी है l अभी हमने आपको बताया कि GB WhatsApp के फायदे क्या क्या है और अब हम आपको बताते हैं कि व्हाट्सएप के नुकसान क्या क्या है – 

  • GB WhatsApp की सुरक्षा की क्वालिटी को आप इस बात से ही जान सकते हैं कि GB WhatsApp प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर नहीं मिलता है। और इसका कारण यह है कि GB WhatsApp पॉलिसी और नियमों को फॉलो नहीं करता है l
  • जिस प्रकार व्हाट्सएप मे end to end encryption होता है यानी कि आप अगर कोई मैसेज किसी को भेजते हैं तो वह मैसेज कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता। लेकिन GB WhatsApp में ऐसा नहीं है, मतलब की यह ऐप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है l
  •  GB WhatsApp के द्वारा आप अगर कोई मैसेज या फाइल सेंड करते हैं तो वह भी सुरक्षित नहीं है l
  • आप जब GB WhatsApp को डाउनलोड करते हो तो आपको सभी परमिशन जो भी GB WhatsApp के द्वारा मांगी जाती है , को Allow करना होता है परमिशन Allow होने के कारण GB WhatsApp आपके पर्सनल डाटा जैसे कि कांटेक्ट ,इंपोर्टेड डाटा, बहुत से डाटा को कॉपी कर सकता है l
  • जैसा कि हमने पहले बताया कि GB WhatsApp कम सिक्योर एप्स है, अपने कम सिक्योर हॉस्टल सरवर के कारण GB WhatsApp वायरस जैसे मैलवेयर और स्पाइवेयर को आकर्षित कर सकता है। यह वायरस आपके डाटा के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होते हैं और इसके कारण आप प्रॉब्लम में भी आ सकते हो l
  • GB WhatsApp आपकी डिवाइस के लिए हानिकारक होता है l

GB WhatsApp में क्या क्या मैन फीचर है?

Hide Blue Tick 

सामान्य तौर पर जब हम किसी को मैसेज करते हैं और वह हमारा मैसेज पढ़ लेता है। तो उस मैसेज पर ब्लू टिक आ जाते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो GB WhatsApp की सहायता से आप इनको बंद कर सकते हो। अब अगर आप किसी का मैसेज पढ़ भी लेते हो तब भी उस पर ब्लू टिक नहीं आएंगे l

Hide Seen Status 

नॉर्मली जब हम किसी का व्हाट्सएप स्टेटस देखते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है, लेकिन अगर आप GB WhatsApp का Use कर रहे हैं, तो आप इस को भी हाइड कर सकते हो। अब अगर आप किसी का स्टेटस देखोगे तो सामने वाले को पता नहीं लगेगा l

टाइपिंग को हाइड करना

आपके द्वारा जब किसी को मैसेज किया जाता है, तो सामने वाले के फोन में टाइपिंग दिखाई देती है लेकिन आप इस  टाइपिंग को भी GB WhatsApp के द्वारा हाइड कर सकते हो l

केवल GB WhatsApp में इंटरनेट को बंद करना

 यह GB WhatsApp का कमाल का फीचर है। इसके द्वारा अगर आप केवल व्हाट्सएप को बंद करना चाहते हैं, तो आप उसके अंदर जाकर इंटरनेट सर्विस को बंद कर दीजिए। इससे आपके फोन के किसी भी एप पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा और आप पहले की तरह ही उन्हें इस्तेमाल करते रहेंगे l

Read Also: फेसबुक क्या है हिंदी में,(Facebook kya hai?) फेसबुक कैसे चलाते हैं?

Chat lock 

अगर आप भी एक GB WhatsApp Use करता हो, तो आप अपनी पर्सनल चैटिंग को छुपाने के लिए उसमें Lock लगा सकते हो। यह सुविधा आपको केवल  GB WhatsApp ही देता है l

कमाल का Auto reply features 

यह भी GB WhatsApp का बहुत शानदार फीचर है। इसके द्वारा सामने वाले को अपने आप ही मैसेज चला जाता है l अगर आप बिजी हो तो आप इस सेटिंग का प्रयोग कर सकते हो। आप पहले से ही अपना मैसेज लिख सकते हो और जब भी आप बिजी होंगे तो आपके द्वारा लिखा गया यह मैसेज अपने आप ही सेंड हो जाएगा l

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *