Google Hindi Input Tools Download कैसे करे

Google Hindi Input Tools Download कैसे करे ये रहे आसान तरीका?

दोस्तों अगर आप एक ही हिंदी ब्लॉगर या फिर आप आपको आपको इंग्लिश उतनी अच्छी से नही आता है और आप खोज रहे है की हिंदी में भाषा मे कैसे टाइपिंग करे या फिर लिखे तो आप सही जगह आये ।

आज हम आपको एक ऐसे टूल्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी Help से आप हिंदी में लिख सखतें हैं ,हम बात कर रहे हैGoogle Hindi Input Tools की तो आज के आर्टिकल में आज यही सीखने वाले है कि

Google Hindi Input Tools टूल्स क्या है?Google Hindi Input Tools Download कैसे करें इसके साथ आप इसे pc में कैसे डाऊनलोड कर सकते है चलिये जानते है।

इससे पहले हमें ये जानना आवश्यक है कि आखिर Google input Tools क्या होते है? चलिये देखे

Google input Tools क्या होते है ?

Google input एक ऑफ़लाइन हिंदी टाइपिंग टूल्स जिसकी मदद से आप हिंदी, ,मराठी,पंजाबी,तमिल, तेलगु, गुजराती जितने भी लोकल भाषा होते है उनमें आप लिख सखतें हो अगर आपको  लिखने परेशानी आ रही है तो आप बोल कर वॉइस टाइपिंग भी कर सकते है ।

इसे ये टूल्स एक दम फ्री ऑफ कॉस्ट है इसके लिए आपको किसी भी कंपनी को एक रुपये भी देने की आवश्यकता नहीं है।

इस टूल्स की मदद से आप अपने समय को बचा सकते अगर तो अभी हमने जाना कि Google input Tools बारे में जाना चलिये थोड़ा और आगे बढ़ते है और जानते Google Hindi Input Tools के बारे में

Google Hindi Input Tools क्या है?

तो नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते है कि ये एक हिंदी टूल्स है जो Google input Tools के अंतर्गत आता है इसे आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इस टूल्स के जरिये आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है

चलिये जानते हैं कि अगर आपको इस टूल्स का इस्तेमाल करना है तो आप इसे किस तरह डाऊनलोड कर सकते है।

Google input Tools Download on Android

दोस्तो सबसे पहले देखेंगे कि कैसे आप इस टूल्स को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाऊनलोड  कर सकते है ।

एंड्रॉइड फ़ोन में इस टूल्स को डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें ये टूल्स गूगल ने प्लेस्टोर से हटा दिया है तो आपको तो स्टेप को ध्यान से देखे

स्टेप1 :- गूगल ओपन करे

स्टेप 2:- सर्च बार मे  Google Indic keyboard  Apk लिख कर सर्च करे

स्टेप 3:- फर्स्ट पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करे और download On Play store पर क्लिक करे नहीं तो इस लिंक पर क्लिक कर सीधे  एप्प्स को डाऊनलोड करे

    Google Indic keyboard  Apk Download

स्टेप 4:- ये लिंक आपको सीधे प्लेस्टोर पर ले जाएगा जहाँ से आप इस एप्प को डाऊनलोड कर सकते है।

अगर आपके पास कंप्यूटर है और आपGoogle Hindi Input Tools का डाऊनलोड करना चाहते है तो कैसे कर सखतें हैं चलिये देखे

Google Hindi Input Tools Pc में डाऊनलोड कैसे करें

अगर आप इस टूल्स को अपने pc में डाऊनलोड करना चाहते है तो नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर आप ये कर सकते है ये लिंक आपको सीधे डाऊनलोड पेज पर ले जाएगा ।

     Download for Pc

जब आप इस टूल्स को डाऊनलोड कर लेते है तो फिर सवाल आता है कि इसे सेट या इंस्टॉल कैसे करें तो चलिए देखते है कि कैसे आप गूगल इनपुट टूल्स को इन्स्टॉल करे

Google Hindi Input Tools Install process

सबसे पहले आप ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक कर  Google Hindi Input Tools को अपने कम्प्यूटर में डाऊनलोड करे फिर नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें

स्टेप1:- Download Input tools zip फ़ाइल को Extract करे ।

स्टेप 2:- फ़ाइल को Extract करने के बाद उसे ओपन करे ओपन करते ही आपको एक Hindi Google Input Tools का एक फ़ाइल दिख जाएगा उस पर क्लिक करे

स्टेप 3:-Hindi Google Input Tools पर क्लिक करते ही आपके सामने yes का ऑप्शन शो होता है yes पर क्लीक करे।

स्टेप4:-Yes पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक finish का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करे ।

स्टेप 5:-Finish पर क्लिक करते ही टूल्स इनस्टॉल की प्रक्रिया शुरू हो जाता फिर आपके सामने दुबरा से एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जता जाता है यहाँ आपको yes पर क्लिक करे।

स्टेप 6:- yes पर क्लिक करते ही आपके सामने भाषा का ऑप्शन शो होता है उसमें hindi(india) ऑप्शन पर क्लिक करे ।

आपका Hindi Google Input Tools की प्रक्रिया पूरी हो गई अब आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं ।

दोस्तों अगर आपको कुछ हिंदी लिखने की आवश्यकता कुछ समय के लिए है तो ऐसे में आप  इसके ऑनलाइन Google input टूल्स टूल्स का उपयोग कर हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।

आपको सिर्फ गूगल पर google input tools

 को सर्च करने है और जो वेबसाइट आपको पहले पेज पर  नजर आ रहा उस पर क्लिक कर देना है ।क्लिक  करने के बाद आप जिस भी भाषा से जिस bhi भाषा मे टाइपिंग करना चाहते है कर सकते है।

अन्यथा आप नीचे लिंक पर भी क्लिक कर उस वेबसाइट पर जा सकता है।

         Online hindi Typing

गूगल इनपुट टूल्स से जुड़े कुछ सवाल

Q.गूगल इनपुट टूल्स में कितनी भाषाएं उपलब्ध हैं?

गूगल इनपुट टूल्स में आपको हिंदी, मराठी, तमिल, बंगाली, गुजराती जैसे 80 भाषा मे लिख सखतें हैं।

Q. हिंदी टाइपिंग के लिए क्या करें?

अगर आप हिंदी में टाइपिंग करना चाहते है तो आप अपने कम्प्यूटर में google input tools को इंस्टॉल कर सकते है अगर आपके पास मोबाइल है तो आप google indic keyboard का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. क्या हम Google Input Tools उपयोग Ms word में कर सकते हैं

जी हाँ, आप इसका इस्तेमाल Ms word, Ms office , google Docs कही भी हिंदी लिखने के लिए कर सकते हैं।

Conclusion

तो आज  आपने सीखा की Google input Tools क्या होते है ? Google input Tools Download और Google Hindi Input Tools Install process तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे ।

ऐसे ही जानकरी के लिए हमे फॉलो करना न भूले अपने उन दोस्तों के साथ इसे शेयर करे तो हिंदी टाइपिंग में रुचि रखते हैं।

इस आर्टिकल से जुड़े कोई सावल हो तो कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर पूछे ।

Related Posts

One thought on “Google Hindi Input Tools Download कैसे करे ये रहे आसान तरीका?

  1. Wow! At last I got a weblog from where I be capable of truly get helpful facts concerning my
    study and knowledge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *