insta se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Insta se paise kaise kamaye?

Insta se paise kaise kamaye?- अगर आप इंटाग्राम यूजर हैं, और आप इसके द्वारा पैसा कमाने की सोच रहें है, तो आप बिल्क़ुल सही Article पढ़ रहें हैं। इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?(Instagram se paise kaise kamaye in Hindi?) के बारे में पूरी Detail में जानकारी मिलेगी।

साथ हीं साथ Insta se paise kaise kamaye? से जुडी और बहुत सारे सवाल ‘जैसे’-Instagram me kitne followers par paise milte hain?,Instagram kitna paisa deta hai? आदि से जुड़े सवालों के बारे में जानेंगें।

अगर यह पोस्ट Insta se paise kaise kamaye? के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए और अगर आप इसके बारे में जानते भी हैं तो आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए ताकि अगर आपको कुछ और जानकारी मिलेगी।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? (Insta se paise kaise kamaye?) 

यह कहना गलत नहीं होगा की इन दिनों लाखों लोग ‘Instagram’ का इस्तेमाल कर रहें हैं, यह एक बहुत बड़ा अवसर है इससे पैसे कमाने का। तो आइये देखें की इसका उपयोग कैसे करें और भारत में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं।

इस छोटे से App ने दुनिया में तूफ़ान मचा रखा है, पिछले कुछ वर्षों में इसके users बढ़ते ही जा रहे हैं। हो सकता है की आप उन लोगों से मिले हो जो इन दिनों इंस्टाग्राम पर स्नैपशॉट शेयर करके कमाई कर रहें हैं।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको पहले क्या करना पड़ता है? तो चलिए अब हम उसके तरीके जानते हैं।

यदि आपको इंस्टाग्राम से कमाई अच्छी-खासी करनी है तो, निचे दिए Rule को फॉलो करें। क्योंकि बिना इनके आप इंस्टाग्राम से कमाई नहीं कर सकते हैं।

1. Niche

आप अपने लिए एक Niche choose करो। जिस Field में आप का Interest है, या फिर जिसमे आप अच्छा कर सकते हो।

जैसे- computer tips, Travel Tips, Memes, Cooking Tips etc.

2. Content

जिस Niche पर आप काम कर रहें हैं, उसके बारे में Friendly और Unique Content डालें।

3. Followers & Engagement

Instagram से पैसा कमाने के लिए Followers और Engagement बहुत जरुरी है। हम बिना इन दोनों के इंस्टाग्राम से कमाई नहीं कर सकते हैं।

आपको अपने पोस्ट से पैसे कमाने के लिए कम से कम आपका 1000 followers होने चाहिए, जितना ज्यादा आपके followers और Engagement होंगे उतना ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे।

ऐसा नहीं की आप के Followers बहुत है और Engagement न के बराबर तो आप पैसे नहीं कमा पाओगे।

अब यहां पर लोगों के मन में यह सवाल होता है की इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?(Instagram se kitne paise milte hain?) तो आपको बता दें की यहां पर आपको आपके Followers & Engagement के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं।

4. Hashtag

यदि आप का पोस्ट Hashtag पेज पर ट्रेंड कर रहा है, तो आपको इसके द्वारा भी पैसे कमाने का मौका मिल सकता है।

How to earn money in Instagram in Hindi?

सबसे पहले आप अपने दिमाग से ये नीकाल दें की kya instagram paise deta hai? इंस्टाग्राम आपको पैसा नहीं देता है।आपको पैसा अलग-अलग तरीका से मिलता है तो चलिए अब हम जानते है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं और कौन देता है।

1. Sponsored Posts

अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर Followers की संख्या अच्छी है, तो कोई भी Brand आपके पास Sponsored Post के लिए पहुंचेगी।

Sponsored Post कंपनी और उसके उत्पादों को व्यवस्थित रूप से promotion के लिए आपको पैसे देंगे।

जैसे कोई भी एक कंपनी है, जो अपने प्रोडक्ट को Promote करना चाहता है तो वह Instagram Influencer को प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए देता है, और इसके बदले उसे उसके Followers के हिसाब से पैसे देता है।

2. Affiliate Marketing

कई Brand अपने Products को Affiliate Programs के माध्यम से बेचते हैं। एक Influencer Affiliate Link का उपयोग करके Product को sell करेगा और उसका कमीशन लेगा। इसमें Influencer को आप Middle Man कह सकते हैं।

जैसे आपने मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी प्रोडक्ट को देखा और उस पर क्लिक करके आप उसके वेबसाइट पर जाकर उस प्रोडक्ट को ख़रीदा तो उस प्रोडक्ट का Owner मुझे कमीशन देगा।

3. Product Reviews

Paid Product Reviews, Influencer होने का सबसे अच्छा हिस्सा है। companies, Influencer को Products का एक Hamper भेजते हैं, promotion के लिए और बदले में उसे पैसे देते हैं।

इससे आपको मुफ्त में Products का एक Hamper मिलता है, और साथ ही Per Post के लिए आपको निश्चित/तय पैसे मिलते हैं।

4. Brand Promotion

कोई बिज़नेस मैन अपने बिज़नेस को लोगो तक पहुँचाने यानि की लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में बताने के लिए Social Media Influencer को पकड़ते ताकि वो उनके बिज़नेस/ब्रांड को प्रमोट करें। और वो उनको उनके followers से पैसे देते हैं।

जैसे आपका एक Restaurant हैं, तो आप इसके प्रमोशन के लिए Food Based Influencer के पास जायेंगे, और उसे प्रमोशन के लिए पैसे देंगे।

5. Make your Product Sell

जब आपके Instagram पर Followers अच्छी-खासी हो जाये तब आप अपना एक Online shop शुरू कर सकते हैं, और इसे अपने Instagram पर प्रमोट कर सकते हैं।

आप इसे निम्न बातों के द्वारा भी कर सकते हैं।

*आपको अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए अच्छे-अच्छे कंटेंट पोस्ट करें।

*अपने Products को अपने Page पर रचनात्मक रूप से Audience को दिखाएँ।

*अपने Products का उपयोग करते अपने Followers की Pictures शेयर करें।

6. Sell Your Account

आप अपना Instagram Account बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। Account sell करना बहुत आसान है, और इससे भी आपको कितना पैसा मिलेगा यह आपके Followers/Engagement पर depend करता है।

Note- Instagram से पैसा कमाने के और बहुत सारे तरीके हैं, लेकिंन इन सब से अलग और सबसे ज्यादा जरूरी अगर कुछ है तो, वो है Patience (सब्र) .आपको इससे पैसा कमाने के लिए रेगुलर म्हणत और सब्र करना पड़ेगा।

How much money do Instagram Influencers make in India in Hindi?

Influencer Type No. of Followers Per Post Price (Approx) 
Nano-Influencer2000-9000Rs4000-16,000
Micro-Influencer10,000-50,000Rs16,000-30,000
Middle-Tier Influencer60,000-100,000Rs35,000-60,000
Top-Tier Influencer100,000-500,000Rs 65,000-100,000
Mega-Influencerabove 5 lacsAbove to One lacs.

Conclusion

ऊपर उल्लेखित Article में हमने जाना की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?(How to earn money Instagram in Hindi?)  Insta se paise kaise kamaye? kya Instagram se paisa kamaya ja sakta hai? और Instagram se income kaise kare? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

यह Article Insta se paise kaise kamaye? से सम्बंधित कोई भी सवाल हो या आपको लगता है;की इसमें कुछ और add होना चाहिए तो आप अपने विचार को हमारे साथ शेयर जरूर करें।

Related Posts

27 thoughts on “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? Insta se paise kaise kamaye?

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

  2. instagram से पैसे कैसे कमाए

    sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

  3. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

  4. Very shortly this web page will be famous among all blogging
    people, due to it’s fastidious articles

  5. Its like you learn my mind! You seem to know so much about this,
    like you wrote the book in it or something. I think that you could do with a
    few % to power the message house a little bit, but other than that, this is magnificent blog.

    A great read. I will definitely be back.

  6. Wow! At last I got a weblog from where I know how to really get valuable information concerning my
    study and knowledge.

  7. Thanks for sharing your thoughts. I really appreciate
    your efforts and I am waiting for your next write ups thanks
    once again.

  8. I every time used to read paragraph in news papers but now as I am a user
    of net thus from now I am using net for content, thanks to web.

  9. I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was wondering what all is required
    to get set up? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?
    I’m not very web smart so I’m not 100% certain.
    Any tips or advice would be greatly appreciated.
    Thanks

  10. I’m not that much of a internet reader to
    be honest but your sites really nice, keep it up!
    I’ll go ahead and bookmark your website to come back down the road.

    Many thanks

  11. Heya great blog! Does running a blog similar to this take a lot
    of work? I’ve virtually no understanding of programming however I was hoping to
    start my own blog soon. Anyway, if you have any suggestions
    or tips for new blog owners please share. I know this is off subject but I
    simply needed to ask. Many thanks!

  12. Hi, I do believe this is an excellent website. I stumbledupon it 😉 I am going to return once again since i have bookmarked
    it.

  13. Sharing is caring, and good information is worth sharing!
    Giving back what I received is a way to express gratitude.

  14. No matter if some one searches for his required thing, thus he/she desires to be
    available that in detail, thus that thing is maintained over here.

  15. If some one wishes to be updated with hottest technologies then he must
    be pay a quick visit this web page and be up to date everyday.

  16. If you want to grow your experience just keep visiting this website and be
    updated with the hottest news posted here.

  17. Thank you for sharing your thoughts. I truly appreciate
    your efforts and I am waiting for your next write ups thanks
    once again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *