Mutual Fund से अमीर कैसे बने? संपूर्ण जानकारी हिन्दी में

आज आज के जिंदगी में अमीर हर कोई बनना चाहता है। लेकिन हम कमाए हुए पैसों का सही तरीके से निवेश नहीं कर पाते हैं या फिर किसी कारणवश पैसे ज्यादा दिन तक घर में नहीं रहते हैं । अगर आप अमीर बनना चाहते तो आप हो पैसे को सही ढंग से निवेश करना आवश्यक हैं। एक ही व्यक्ति पैसे को सही ढंग से मल्टिप्लाई करता है तो उसका सही ढंग से निवेश करता हैं।

Mutual Fund से अमीर कैसे बने।

म्यूचल फंड ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप पैसे को निवेश कर और अधिक पैसे कमा सकते हैं, और  अमीर बन सकते हैं। अगर आपके पास पैसे कम है, फिर भी आप अमीर बन सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको धैर्य एवम सही तरीके से निवेश आना अनिवार्य होना चाहिए। आप भले ही किसी भी वर्ग  से हो लेकिन वर्तमान में म्यूचल फंड से अमीर बन सकते हैं। Mutaul फंड्स से अमीर बनने के पहले आपको यह जानना जरूरी है कि असल में म्यूचुअल फंड क्या है? इसमें रूपयो को कैसे निवेश करते हैं।

MUTUAL FUND क्या हैं? (what is mutual fund in hindi?)

म्यूचुअल फंड एक ऐसा फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है जिसमें बहुत सारे निवेशक  मिलकर अपनी राशि को जमा करते हैं। निवेशकों के इस पैसे को कंपनी बहुत ही कम exapensh रेशो पर मैनेज करती है। कंपनी निवेशकों के उस पैसे को वहा से riturns प्राप्त कर सकें। म्यूचल फंड के एक्सपर्ट निवेशकों के पैसे को अलग अलग जगह निवेश कर देती हैं। जैसे स्टॉक मार्केट,corporet bands आदि में। जब अलग अलग जगह से रिटर्न आता है तो कम्पनी निवेशकों को अनुपात के  हिसाब से डिवाइड कर देती हैं।

इन्हें भी पढ़ें: 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Mutual Fund में लंप सम (lump sum) करके अमीर कैसे बने?

Lump sum का मतलब है पैसे को एकमुश्त इनवेस्ट करके बड़ने के लिए छोड़ देना। म्यूचुअल फंड में पैसे को एकमुश्त इनवेस्ट करके क्या अमीर बन सकते हैं? उदाहरण के द्वारा समझें।

मान लो आपने म्यूचुअल फंड में दो लाख एक मुश्त निवेश किय और उसकी वेल्यू तियालीश लाख से अधिक पहुंच जाए, मानलो आपका निवेश 20 सालो के लिए हैं, उसमे आप एक अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते है। उसमे आप की इनकम 43लाख, 59हज़ार के लगभग होगी।

500₹ निवेश करके एसआईपी से अमीर कैसे बने।

वेअगर आप के पास लाखो रुपए भी नहीं है फिर भी आप अमीर बन सकते हैं। इसके लिए आपको 500रू हर महिने म्यूचुअल फंड में डालना जरुरी है। मात्र पांच सो रू की एसआईपी से अमीर कैसे बनते हैं उदाहरण के द्वारा समझते हैं।

अगर आप म्यूचुअल फंड में 500सो रू. हर महिने निवेश करते हो तो दस सालो में आपकी एस आई पी 12%के हिसाब से 1लाख सोलह हजार रू. हो जायेगी। अगर आप यही एस आई पी 40वर्ष के बाद आपकी इनकम एक करोड़ से भी ज्यादा हो जायगी। इस तरह से म्यूचुअल फंड में 500की एसआईपी से करोड़पति बन सकते हैं। इसमें आप ज़्यादा समय में अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते है।

अगर आपकी बीस वर्ष की उम्र से ₹500 की एसआईपी से शुरुआत करते हैं तो आप आप साठ वर्ष की उम्र तक तीन करोड़ उनचास हज़ार रुपए की इनकम प्राप्त कर सकते है।

Mutual Fund से करोड़पति बनने के नियम

नियमित रूप से निवेश

म्यूचुअल फंड में आप जिस भी उम्र से निवेश शुरु करो पर आपको इसमें नियमित इन्वेस्ट करना है। आप इसमें एक भी किस्त चुकनी नही चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें: कार से पैसे कैसे कमाए?

धैर्य रखे

अधिकांश निवेशक तेरे को जल्दी खो देते हैं, म्यूचुअल फंड से करोड़पति बनने के लिए धैर्य रखना बहुत जरूरी है। आपके मस्तिष्क में थोड़े दिन में भी ड्यूटी आ सकती हैं लेकिन आपको निवेश खाना नहीं छोड़ना है। क्योंकि निरंतर प्रयास के साथ आपको एक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे

संक्षेप

आपको समझ आ गया होगा कि म्यूचुअल फंड से अमीर बना जा सकता हैं। इसके लिए आपको अनुशासन, धैर्य एवम् सामंजस्य स्थापित रखना हैं। अगर म्यूचुअल फंड से जुड़ी हुई आपकी कोई परेशानी हो तो आप नीचे टिप्पणी करके बताएं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *