अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं और आपको work-from-home सर्च कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कुछ वेबसाइट ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट ,मीशु ,आदि पर अपना लिंक बनाना होगा जिससे आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
ऑनलाइन कार्य करना बहुत आसान है पर इसके लिए आपको कड़ी मेहनत और समय देना होगा।
ऑनलाइन काम में आप जितना समय देंगे आप उतने ही अच्छे से अर्निंग कर पाएंगे।
ऑनलाइन काम अपने प्रोडक्ट को सेल करना या रिसेलिंग करना दोनों तरह से किया जाता है। रिसेलिंग मतलब आप किसी और के प्रोडक्ट अपने सोशल मीडिया से सेल करके प्रॉफिट कमाते हैं।
कुछ लोगों का मानना है ऑनलाइन काम में पैसा तथा मेहनत कम लगती है हां यह जरूर है कि आप ऑनलाइन काम में कम पैसा लगा सकते हैं पर मेहनत आपको यहां उतनी ही करनी होगी।
आपको ऑनलाइन वर्क को पूरा समय देना होगा जिससे आप कस्टमर बना सकते हैं।
टाइम टू टाइम आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रोडक्ट पोस्ट करते रहना होगा तथा अपने कस्टमर की जानकारी लेना होगा जिससे आप सही कस्टमर तक पहुंच सकते हैं।
ऑनलाइन किस तरह प्रोडक्ट बेचे और कस्टमर तक कैसे पहुंचे आइए जानते हैं विस्तार से।
कुछ ऐप द्वारा वेबसाइट अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि मैन्युफैक्चर्स को चांस देती हैं वह अपने प्रोडक्ट उनकी वेबसाइट पर आकर सेल कर सकते हैं।
और कुछ ऐप आपको यह चांस देती हैं कि आप उनके प्रोडक्ट शेयर कर अपनी अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वेक्षण/0nline paid survey
Online pet survey बहुत ही आसान तथा सुरक्षित सुरक्षित तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का इसमें आप कुछ ही मेहनत करके आप इसमें अपने लिए आए स्रोत खड़ा कर सकते हैं।
कुछ कंपनियां आपको चांस देती हैं उनके प्रोडक्ट की सर्वे करें और उनके सर्वे के अनुसार यूजर ओपिनियन के हिसाब से आपको पेमेंट देती हैं।
लेकिन आप किस कंपनी में रजिस्टर्ड कर रहे हैं इसके लिए आपको थोड़ा सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि कुछ वेबसाइट आपको फ्रॉड भी मिल सकती हैं इसलिए आप सावधान होकर ऑनलाइन काम करना चाहिए।
घर बैठी महिलाएं ऑनलाइन काम कैसे कर सकती हैं
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना तथा अपने बिजनेस को स्टार्ट करना आज के समय में एक आम बात हो गई है।
हर महिला आज अपने मोबाइल फोन से कुछ ना कुछ कार्य कर रही है और earning का जरिया खोल रही है ऐसे में कुछ ऐसे कार्य जो महिलाएं अच्छी तरह कर सकती हैं वह है।
- कुकिंग
- राइटिंग क्लास
- मेकअप तथा ब्यूटीशियन कोर्स
- होम ट्यूशन
- हैप्पी क्लास
कुकिंग
घर का खाना किसे नहीं पसंद होता। कोविड-19 के बाद महिलाओं ने घर में कैंटीन सर्विस स्टार्ट कर दी तथा कुछ महिलाओं ने तो जमेटो और सोएगी में ऐड होकर यह सर्विस स्टार्ट की है।
इसके लिए आपको फूड लाइसेंस बनवाना होगा उसके बाद आप कुकिंग करके ऑनलाइन अपना खाना सेल कर सकती हैं।
कुछ महिलाएं अपने menu सोशल मीडिया पर पोस्ट करके आर्डर ले रही है।
राइटिंग क्लास
कोविड-19 बाद जब स्कूल बंद हुए तो छोटे बच्चों की राइटिंग में सुधार करने के लिए अभिभावक परेशान होने लगे ऐसे में अध्यापकों ने राइटिंग क्लासेस स्टार्ट कर दी।
आप ऑनलाइन यह सर्विस प्रदान कर सकते हैं तथा पेरेंट्स आपको इसके लिए अच्छी पेमेंट भी देते हैं।
मेकअप तथा ब्यूटीशियन कोर्स
मेकअप करना किसे नहीं पसंद होता और अगर आप अपना मेकअप खुद बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं तो इसके लिए आपको कोर्स करने की जरूरत होगी और अगर आपके पास समय नहीं है तो यह क्लासेस आपको ऑनलाइन भी मिल जाते हैं।
ऐसे में आप ऑनलाइन परचेज बनाकर यह क्लासेस उपलब्ध करा सकते हैं जिसमें स्टूडेंट को आप ब्यूटी टिप्स तथा सेल्फ मेकअप करना सिखा सकते हैं।
कोई भी तरह के कोर्स आपके लिए ऑनलाइन प्रोडक्ट का कार्य करते हैं जो आपके आय स्रोत को बढ़ाते हैं।
होम ट्यूशन
ऑनलाइन आप ट्यूशन भी बच्चों को प्रोवाइड कर सकते हैं लॉक डाउन के बाद से कुछ अभिभावकों की पहली पसंद ऑनलाइन क्लासेस हो गया है जिसमें बच्चों को पिक एंड ड्रॉप नहीं करना पड़ता और समय की कमी होने के कारण अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा ऑनलाइन क्लासेस ले ले ऐसे में ऑनलाइन होम ट्यूशन आपके लिए एक अच्छा स्रोत है जिसमें आप बेचैन चला कर अभिभावक से पेमेंट ले सकते हैं।
आप यह सुविधा 1 to 1 भी दे सकते हैं ऐसे में अभिभावक आपकी मर्जी के अनुसार पेमेंट करता है।
हैप्पी क्लास
हैप्पी क्लास वर्क क्लासेस जहां पर आप ऑनलाइन लोगों की काउंसलिंग कर सकते हैं।
समय की कमी के कारण घर के बुजुर्ग बच्चे अकेलापन महसूस करने लगते हैं ऐसे में आप इन क्लासेज में तरह-तरह की एक्टिविटी करवा कर लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं जिससे वे अकेलापन महसूस नहीं करते उनको हैप्पी क्लासेस कहा जाता है ऐसी क्लासेस कि आज के समय में काफी डिमांड है और इसमें अर्निंग भी काफी अच्छी होती है।
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन या मोबाइल है तो आप उनसे भी ऑनलाइन काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको समय के साथ धैर्य से कार्य करना होगा।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?
स्मार्टफोन लैपटॉप या टेबलेट पीसी
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीज है आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप टेबलेट यह फिर स्मार्टफोन होना जरूरी है।
उसके बाद इसमें आपको अनलिमिटेड इंटरनेट सर्विस भी होना जरूरी है क्योंकि ऑनलाइन काम में आपको नेट की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।
आप अपने स्किल पर वर्कर के 90% काम मोबाइल से कर सकते हैं बस इसके लिए आपको कड़ी परिश्रम करना होगा।
ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
आप अच्छे इंटरनेट की सेवा लेकर ऑनलाइन कई तरीकों पर कार्य कर सकते हैं।
जो आपको घर बैठे ही करना होगा और आप इसमें अपना भविष्य बना सकते हैं।
इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं सबसे पहला पैसिव इनकम दूसरा एक्टिव इनकम।
आइए जानते हैं यह पैसे इनकम तथा एक्टिव इनकम क्या होती है।
पैसिव इनकम
पैसिव इनकम में आक्रोश काम नहीं करना होता बस आप के लिए पैसे आते रहते हैं उदाहरण के लिए ब्यास से आने वाला पैसा रूम रेंट आने वाला पैसा बैंक इंटरेस्ट से आने वाला पैसा या किसी ऑनलाइन वेबसाइट एस्कॉर्ट मार्केट में आपने एक बार इन्वेस्ट कर दिया तो वहां से आपकी अर्निंग का जरिया खुल जाता है।
एक्टिव इनकम
एक्टिव इनकम मैं आपको रोज काम करना होता है आप जितनी मेहनत करेंगे ऑनलाइन आपको उसी तरह से इनकम होगी इसके लिए आपको ऑनलाइन दिए गए टास्क करने होते हैं और उसके बाद ही आपकी अर्निंग होती है।
ऑनलाइन सर्विस से पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाना काफी आसान है और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती बस आपको एक सही वेबसाइट चुनकर उसके दिए गए सर्वे करने होते हैं।
- view fruit India
- toluna India
- opinion Bird
- valued opinion
- price Rebel India
- trivia
- time bucks survey
- Hi dollar
या कुछ वेबसाइट है जो सर्वे का वर्क प्रोवाइड करती हैं जिन पर आप सर्वे करके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
fiber.com per online वर्क कैसे करें
fiber.com पर ऐसा करने के लिए आपको कुछ स्किल की आवश्यकता है यहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने स्किल के हिसाब से क्लाइंट को सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं।
- ट्रांजेक्शन के द्वारा fiber.com work
- voice over
- logo design
- article writing block posting
- proofreading
- graphic design
- digital market
फाइबर कवर करने के लिए सबसे पहले तो आप जिस भी फेस में इंटरेस्टेड है उसकी स्किल को अच्छे से आपको पॉलिश करना होगा उसके बाद fiber.com पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
fiber.com पर आपको साइन इन करना होगा और अपनी प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करना होगा ध्यान रहे कि आपकी प्रोफाइल बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होनी चाहिए।
प्रोफाइल से लगना चाहिए कि आप एक एजुकेटेड रिस्पांसिबल पर्सन है।
धीरे-धीरे fiber.com पर आपको क्लाइंट मिलना शुरू हो जाएंगे और यहां से आप अपनी रूचि के अनुसार कार्य कर सकते हैं।
fiber.com पर आमतौर पर 1 साल में 2232 करोड़ रुपए का व्यापार करता है यह केवल एक रेवेन्यू है, आप fiber.com पर अच्छे क्लाइंट पा सकते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट
घर बैठे काम करने का यह भी एक अच्छा ऑप्शन है वर्चुअल असिस्टेंट एक पर्सनल असिस्टेंट होता है और वह क्लाइंट के लिए वर्चुअल काम करता है।
वर्चुअल स्पेस असिस्टेंट पर ऑनलाइन वर्क करने के लिए आपको रिसर्च करना ईमेल रिप्लाई कंटेंट कॉपी करना कमेंट को मोटिवेट करना आदि की जानकारी होना आवश्यक है।
वर्चुअल असिस्टेंट का वर्क आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं या आप लिंक के फाइबर पर भी आपको इस तरह की जॉब आसानी से मिल जाएंगे पर फिर भी आपको ध्यान रहे की वेबसाइट को अच्छे से चेक कर लें क्योंकि आजकल कुछ फेक वेबसाइट भी उपलब्ध है।
आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए
ब्लॉगर और वेबमास्टर हमेशा अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए यूनीक कंटेंट की तलाश में रहते हैं ऐसे में उनको एक अच्छा लेखक की आवश्यकता होती है।
आपको अपनी राइटिंग स्किल पर वर्क करके आपको इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहिए क्योंकि इसने आप कम समय में अच्छी अनिल कर सकते हैं और इसमें आपको एक भी रुपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है।
- freelancer
- upwork
- peopleperhour
आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर राइटिंग करना शुरू कर सकते हैं यहां पर आपको अपने स्कूल के हिसाब से अच्छे लाइंस मिल जाएंगे जो आपको आपके आर्टिकल के हिसाब से अच्छे पैसे प्रोवाइड करवाएंगे।
आप इन वेबसाइट पर कंटेंट राइटर फ्रीलांसर पार्ट टाइम हर तरह से वर्क कर सकते हैं
यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कमाना आधुनिक युग में एक फैशन बन गया है इस वक्त हर इंसान अपना चैनल बनाकर अच्छी अर्निंग कर रहा है यह सही वक्त है आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर earningस्टार्ट करने का।
अपने इंटरेस्ट और अपने स्किल के हिसाब से आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं और यूट्यूब पर के रूप में कार्य कर सकते हैं।
गूगल एड
कोट फंडिंग
एफिलिएट मार्केटिंग
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल
प्रोडक्ट प्रमोशन
आप यूट्यूब पर इस तरह के बी चैनल बना सकते हैं
अगर आप मजेदार मनोरंजक तथा गेम्स के वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप भी कर सकते हैं।
वेबसाइट और एप रिव्यू से पैसे कमाए
वेबसाइट और ऐप यू द्वारा भी आपकी अच्छी अली हो सकती है इसके लिए कुछ वेबसाइट आपको ऑफर देती हैं कि आप उनके वेबसाइट के रिव्यू लिखें और उससे आपकी अर्निंग होती है ।
वेबसाइट और एप रिव्यू में काम करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यहां पर कंपटीशन बहुत ज्यादा है आपको अच्छी वेबसाइट चुनकर इसके लिए कार्य करना होगा।
- user testing website
- you test website
- what user do
- enroll website
- user feel website
- try my UI
या कुछ वेबसाइट है जिन पर आप एप रिव्यू तथा वेबसाइट रिव्यू करके अपनी साइड इनकम बढ़ा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग
ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे बेस्ट उपाय एफिलिएट मार्केटिंग का आता है।
फ्लैट मार्केट ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है कि आप उस कंपनी की वेबसाइट में अपना अकाउंट बनवाए तथा उसके प्रोडक्ट को सेल
करे।
अगर आप मार्केटिंग में इंटरेस्टेड है तो फ्लैट मार्केटिंग प्रोग्राम काफी कंपनी प्रोवाइड करा पाती है।
अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट मिंत्रा फाइबर तथा कुछ एजुकेशन फील्ड भी इस तरह के प्रोग्राम प्रोवाइड करवाती हैं कुछ मार्केटिंग में आपको इन्वेस्ट करना होता है और कुछ कंपनी बिना इन्वेस्टमेंट के आपको यह मौका देती हैं।
कैप्चा सॉल्वर ऑनलाइन वर्क
कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाना काफी आसान है इसके लिए आपको एक शार्प माइंड तथा तेज नजर की आवश्यकता है जिससे आप कैप्चा में आए टेढ़ी-मेढ़ी अक्षर उनकी बनावट को समझ सके।
two captcha com
colotibablo capture
captcha to cash
protypers captcha
virtual bee
fast typer
या सभी वेबसाइट आगो कैप्चा सॉल्वर ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका प्रोवाइड करवाती हैं।
कैप्चर सॉल्व करके पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन प्रयास करना होगा जिससे आपकी स्पीड बढ़ सके और अधिक से अधिक पैसा कमा सकें।
ऑनलाइन सेल करके पैसा कमाए
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके पास दो तरह के ऑप्शन उपलब्ध है पहला तो प्लेट मार्केटिंग जैसा कि हम आपको ऊपर बता सके बता चुके हैं दूसरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑनलाइन स्टोर भी ओपन कर सकते हैं इसके लिए आपको फेसबुक इंस्टाग्राम पर पेज बनाना होगा।
आप अपने प्रोडक्ट तथा किसी दूसरों के प्रोडक्ट भी ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
यूट्यूब
फेसबुक
इंस्टाग्राम
व्हाट्सएप स्टोरी
आदि सोशल मीडिया पर आप अपने अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट की सेलिंग स्टार्ट कर सकते हैं।
OLX ya Quikr per online work
OLX, Quikr आपको पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन देती है यहां पर आप अल्टरनेटिव वर्क करके अर्निंग कर सकते हैं।
ओ एल एक्स पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना होगा।
आप जहां पर अपने प्रोडक्ट तथा दूसरों के प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।
फोटो भेजकर ऑनलाइन पैसे कमाए?
फोटो भेज कर पैसे कैसे कमाए आप यह सोच रहे होंगे यह कौन सा कार्य है आइए जानते हैं आपको इसके लिए कौन सी स्किल सीखनी होगी।
सबसे पहले आपको फोटोग्राफी स्किल करना आना चाहिए तथा अपने कैमरे से किस तरह की अच्छी पिक ले सकते हैं।
साइड से जो आपकी इन फोटो को बेचने का ऑप्शन प्रोवाइड कर पाती है।
adobe stock
canva
dream steame
fotolia
freepik
gaty images
image vortex
istock
photos India
picxy
shutterstock
snapwire
unsplash
thinkstock
123ARF
500px
दिए हुए वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने नीच के अकॉर्डिंग आपको पिक्स लेनी होंगी और फिर यहां पर आप अपनी फोटो पोस्ट कर तथा selling कर सकते हैं।
आपको यहां पर करने वाली फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी रखी होगी जिससे आपको अच्छे क्लाइंट मिल सके।
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमाना काफी आसान है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग के दौरान जो काम किए जाते हैं आप उन्हें घर में बैठकर कर सकते हैं आपको किसी भी प्रकार का ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
डिजिटल मार्केटिंग मैं बिजनेस करने के कई माहौल है यहां पर आपने वर्क बिजनेस आइडिया कई तरह की सर्विस प्रोवाइड करवाते हैं।
search engine optimize
social media networking
Google ads
website content creation
email marketing
content marketing
digital marketing manager
डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आफ कंटेंट राइटिंग यूट्यूब ऑनलाइन सेलिंग मार्केटिंग सोशल मीडिया इकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर वर्क कर सकते हैं तथा फ्रीलांसर भी आप कार्य कर सकते हैं।
म्यूजिक रिव्यू
आप आश्चर्यजनक होंगे कि म्यूजिक रिव्यू से कहा कि आदमी की जा सकती है पर हम आपको बताएंगे म्यूजिक रिव्यू भी करके आप अपनी साइड इनकम क्रिएट कर सकते हैं।
जब आपको गाना सुनना और गाने की बारी क्यों में पता है और आप उसके म्यूजिक एक्सपर्ट बंद कर दी गई वेबसाइट के माध्यम से आप उनके रिव्यू लिख सकते हैं यह वेबसाइट आपको अर्निंग करने का मौका प्रदान करती है।
music x-ray
playlist push
current us
radio earn
research FM
hit predictor
cash 4 minutes
Earnably
दी गई वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा लोगिन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल मेंटेन करनी होगी।
अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस है तो उस प्रोफाइल में आपको एक्सपीरियंस भी है शंकर ना होगा।
इसके बाद आप वेबसाइट द्वारा दी गई म्यूजिक पर रिव्यु के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके पश्चात आपको म्यूजिक रिव्यू का वर्क लेकर उनके दी गई समय के अनुसार काम कर कर देना होगा यह आपके मनी डायरेक्ट बैंक में ट्रांसफर करते हैं इसलिए यहां पर आपको अपनी बैंक डिटेल भी देनी होगी।
फैशन ट्रेंड
फैशन के बारे में जानकारी रखना और उसका अपना करियर बना लेना एक बहुत अच्छी बात है तो आइए जानते हैं फैशन ट्रेंड में अपना करियर किस तरह बना सकते हैं।
फैशन ट्रेन से बात करने के लिए सबसे पहले आपको फैशन के बारे में बारीक से बारीक जानकारी होना आवश्यक है उसके बाद इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर आप उसकी जानकारी दे सकते हैं तथा अगर आप फैशन में डिजाइनिंग करते हैं तो यदि एक बेस्ट ऑप्शन है आपकोअर्निंग करने के लिए।
जो लोग फैशन ट्रेन से पैसे कमाते हैं उनकी आंखों दिमाग काफी तेज होता है तथा उनकी बुद्धि काफी कुशाग्र होती है क्योंकि फैशन ट्रेड से पैसा कमाना आसान नहीं है इसमें कड़ी मेहनत की आवश्यकता है आप कुछ वेबसाइट पर भी करके ब्लॉक लिख सकते हैं तथा अर्निंग करते हैं।
refer and earn
रेफर एंड एंड से ऑनलाइन बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं। इसके लिए आप अपने मोबाइल से ही कार्य कर सकते हैं कई वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन सर्विस के लिए रेफर का ऑप्शन देती है ऑप्शन में जाकर आप रेफर करते हैं तो आपको अर्निंग होती है।
Paytm
upstock
Amazon pay upi
5 paisa
zerodha
phone pe
Google pay
Mobiquikk
gro app
meesho
EARN karo
fantasy power 11
Myntra
Amazon
Flipkart
इन सभी एप्लीकेशन मोबाइल एप्लीकेशन सर्विस को आप लिंग लिंग द्वारा 50 से 2000 तक की अमाउंट कमा सकते हैं।
इसके लिए ऐप को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद वहां पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
वहां पर आपको रेफर लिंक का ऑप्शन मिलेगा उसको आप जितने ज्यादा लोगों को सेंड करेंगे आप उतने ही ज्यादा अर्निंग कर पाएंगे।
Art बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आपको कला पसंद है और आप ज्वाइन चित्रकारी पेंटिंग करते हैं तो ऐसे में आप अपने ड्राइंग ऑनलाइन सेलिंग ही कर सकते हैं इसके लिए कुछ बेस्ट वेबसाइट आपको मौका देती है कि आप अपनी कलाकृतियां ड्रॉइंग पिक्चर आदि को इनके वेबसाइट द्वारा सेल करें।
Amazon
eBay
Istsy
Deviantart
Redbubble
इन सभी वेबसाइट और आप अपनी art को सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाकर इसमें आपको ऐसा क्लाइंट वर्क करना होगा।
consultant online work
Bank consultant
SEO consultant
private consultant
personal consultant
virtual consultant
consulate consultant
ऑनलाइन consultant का वर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको फाइबर अपवर्क फ्रीलांसर फुलपरास लिमिटेड आदि पर अपनी प्रोफाइल बनाकर कार्य करना होगा यहां प्रतिदिन नई कंपनियां जॉब निकालती हैं आपको इसके लिए अपनी प्रोफाइल बहुत ही प्रोफेशनल बनाकर सबमिट करनी होगी।
web design
आधुनिक युग में जब सारे कार्य ऑनलाइन हो गए हैं उसमें वेब डिजाइनर की आवश्यकता धीरे-धीरे काफी बढ़ती जा रही है ऐसे में आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके इस फील्ड में कार्य कर सकते हैं।
वेब डिजाइनिंग के लिए आप सोशल मीडिया पर भी कार्य कर सकते हैं तथा अपनी खुद की वेबसाइट एजेंसी भी बना सकते हैं।
FAQ
copywriting
coding
blogging
podcast
publisher
fitness trainer
yoga classes
dance classes
voice over
video editing
stock investment
graphic designer
counselor
आप ऑनलाइन अपनी रुचि के हिसाब से कार्य कर सकते हैं सबसे पहले आपकी जो भी इंटरेस्ट और स्केल है उसको पोलिश करके आप सोशल मीडिया द्वारा अपने अधीन स्टार्ट कर सकते हैं आधुनिक युग में ऑफिस जाकर ही पैसे नहीं कमाया जा सकता आप घर पर रहकर भी वर्क फ्रॉम होम इन फील्ड में सर्च करके लाखों की और लिख कर सकते हैं।
अपने स्किल पर वर्क करके आफ इंडिया तथा इंडिया के बाहर से भी क्लाइंट ले सकते हैं और डॉलर में अर्निंग कर सकते हैं।
ऑनलाइन दुनिया हमारी और आपकी रोजमर्रा जिंदगी का एक आम हिस्सा हो गया है।
कोविड-19 के बाद से ज्यादातर लोग ऑनलाइन कार्य करना चाहते हैं।
कंपनी ने भी घर बैठकर पैसे कमाने की सुविधा बढ़ा दी है वह ऑफिस में एम्पलाई को बुलाने से ज्यादा work-from-home की अपॉर्चुनिटी दे रहे हैं।
इसके लिए आपको अपने स्किल को डेवलप कर अच्छा नेट तथा मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की जरूरत होगी जिससे आप एक अच्छी अर्निंग का कार्य कर सकते हैं।
बताए हुए हमारे वेबसाइट और सुझाव आपको अपने कार्य ढूंढने में मदद करेंगे अगर हमारे ब्लॉक से रिलेटेड आपकी कोई भी इंक्वायरी हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं अपने फ्रेंड और रिलेटेड को हमारा ब्लॉक शेयर करें।
आने वाले समय में आप किस तरह के ब्लॉक पढ़ना चाहेंगे आप कमेंट सेक्शन में यह भी बता सकते हैं।
धन्यवाद
One thought on “ऑनलाइन सामान बेचकर 2022 में पैसे कैसे कमाए?”