Parts of Computer in Hindi

Parts of Computer in Hindi.कंप्यूटर के भाग

फ्रेंड्स आज हम Parts of Computer in Hindi. के बारे में जानेंगें। जैसा की आपने Types of Computer Hindi या What is computer Hindi and English. में पढ़ा होगा की Computer अलग-अलग size और design में आते हैं, और वो हमारे दैनिक जीवन में अलग-अलग जगह पर काम आते हैं।

जैसे अगर आप जब generator से बिजली उत्पादन करने के लिए करते हैं, या फिर आप दुकान पर सामान के पैसे भुगतान करने की लिए scan करते हैं, यह भी एक प्रकार कंप्यूटर है।

जैसे आप Calculator का उपयोग करते हैं, तो आप एक प्रकार से कंप्यूटर का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

यदि आप इससे थोडा भी परिचित होंगे तो आप को यह मालूम होगा कि Computer कोई अकेला Part या Device नही है।

बल्कि, Computer वह system है, जिसमें parts सामुहिक रूप से साथ मिलकर कार्य करते है।

Computer के जिन Parts को हम छू और देख सकते हैं, उसे Hardware कहते हैं।

जिन Parts को हम छू या देख नहीं सकते हैं, उसे Software कहते हैं।

Parts of computer name in Hindi.

Computer के parts के श्रेणियों के बारे में अब हम जानेंगे। आज के समय में computers का उपयोग अलग-अलग तरह से किया जाता है।

जैसे पढ़ने के लिए,व्यापर के लिए Document आदि रखने के लिए इसीलिए computer को use करने के लिए उनके काम और जरुरत के हिसाब से अनेक parts में Divide किया गया हैं।

A. What is Input Device in Hindi? (इनपुट डिवाइस क्या होता है)   

Input Device एक ऐसा Hardware Device है,जिनके द्वारा हम Data या Instruction को Computer में Input करते हैं। यह computer का Data, keyboard के द्वारा भेजता हैं,और Mouse के द्वारा उसे नियंत्रित करता हैं,ये दोनों एक Input Device के उदाहरण है।

यह ऐसा डिवाइस है जो डाटा को CPU में कलेक्ट करके रखता है।

वैसे तो Computer में दर्जनों संभावित Input Devices होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ Devices हमारे उपयोग में Regular आते है,जो निचे दिए हुए हैं।

1.Keyboard

Computer Keyboard एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग बटन या कुंजी दबाकर कंप्यूटर सिस्टम में वर्णों और कार्यों को type करने के लिए किया जाता है। यह Text में प्रवेश करने के लिए उपयोग किया जाने वाला प्राथमिक उपकरण है।

Computer Keyboard के बारे और जानकारी के लिए आप इन भी पढ़ें।

1 . Function of keyboard in Hindi.

2 . Types Of keyboard in Hindi.

3 .Uses of Keyboard in Hindi.

2.Mouse

3.Scanner

4.webcam

5.Touch screen

6.Joystick

B. Output Device

1.Monitor

2.Speaker

3.Printer

4.Projector

C. Storage Device

1.Hard Disk

2. Floppy Disk

3.Pen Drive

4.CD and DVD

D. Computer Processing Devices

1.CPU

2.Motherboard

3.RAM

4.GPU

5.Modem

कंप्यूटर का मेन पार्ट्स क्या-क्या है?(computer ka main part kya hota hai?) 

वैसे तो कंप्यूटर के बहुत सारे पार्ट्स होते हैं, लेकिन अगर  हम कंप्यूटर के मुख्य पार्ट्स के बारे में कहें तो वह Monitor, keyboard, Mouse, cpu और ups आदि मुख्या भाग कहलाते हैं।

Q. Cpu ka full form hindi mai?

CPU का फुल फॉर्म Central Processing unit होता है। यह प्रोसेसिंग डिवाइस है।

Q. Monitor ka full form kya hai?

Monitor का फुल फॉर्म Mass on Newton Train on Rat होता है।

Conclusion

मुझे आशा है, की मैंने आप लोगों को  (Parts of Computer in Hindi) और computer ke bare mein bataen (computer kya hai in english) के बारे में पूरी जानकारी दी और मैं उम्मीद करता हूँ, की आप लोगों को (How many parts of computer in Hindi?) के बारे में समझ आ गया होगा।

यदि आपके मन में यह article, computer all parts in Hindi और computer ke bare mein batao को लेकर कोई भी doubts हैं,या आप चाहते हैं, की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए, तो इसके लिए आप नीचे comment Box में अपने विचार को लिख सकते हैं ताकि आपके इन दिए गए विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा।

Related Posts

One thought on “Parts of Computer in Hindi.कंप्यूटर के भाग

  1. Just desire to say your article is as astounding. The clearness in your post is just cool and i can assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep updated with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the enjoyable work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *