मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?

मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?How to keep your phone from Overheating in Hindi?

आज के इस Article में आप जानेंगे की मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?, मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?(Mobile ko garam hone se kaise bachaye?),मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है?, और साथ ही जानेंगे की मोबाइल गर्म क्यों होता है?

आज के समय में हम सब स्मार्टफोन के बिना नहीं रह सकते हैं। हलाकि स्मार्टफोन रखने में कुछ समस्याएं आती है, जो आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक है।अक्सर आपने अनुभव किया होगा की आपका मोबाइल Heat हो जाता है, तो आज इसी समस्या के बारे में जानेंगे की मोबाइल Heat (गर्म) हो रहा है तो क्या करें?

क्या आप भी मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं? के बारे में जानना चाहते हो, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हो, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद आप समझ जाओगे की मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?

मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?(Phone ko garam hone se kaise bachaye?)

वास्तव में, स्मार्टफोन बहुत अधिक गर्म हो जाते हैं, जिसके कारण फ़ोन का Shutdown (बंद), Battery Drain(battery dead) हो जाती है, और इसके जैसी अन्य समस्याएं हो जाती है।

कभी-कभी तो यदि फ़ोन ज्यादा Heat हो जाता है, तो आपके फ़ोन के Internal components (आंतरिक घटक) उत्पन्न गर्मी के कारण आसानी से पिघलने लगते हैं।

इससे बचने के लिए हमने निचे कुछ Tips दिया है, यदि आप नियमित रूप से इससे बचना चाहते हो,तो आप निचे दिए गए Tips को follow करें।

तो चलिए अब हम मोबाइल के गर्म होने से बचने के उपाय जानते हैं।

1. धुप से दूर रखें (Keep it away from the Sun)

आपने कई मौकों पर यह गलती किया होगा, जहाँ आप या तो अपने फ़ोन को टेबल पर या कार में छोड़ देते होंगे, जहां पर से धुप सीधा आपके फ़ोन पर पड़ता हो, तो धुप के कारन भी आपका फ़ोन Heat हो जाता है, जिसके कारण आपका फ़ोन काम करना बंद कर देता है।

स्मार्टफ़ोन, किसी भी अन्य वस्तु की तरह प्रकाश को पकड़ते हैं, और सूर्य से गर्मी को अवशोषित करते हैं, जिससे फ़ोन Heat हो जाता है।

अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाने के लिए यह पहला कदम है, जिसका आपको हमेशा पालन करना चाहिए।

2. अपनी Brightness ज्यादा मत बढ़ाओ।(Do not Turn up your Brightness)

मोबाइल के Display की Brightness ज्यादा बढ़ाने पर उसकी Battery और Processor पर ज्यादा इफ़ेक्ट पड़ता है, जिसके कारन Overheating हो सकती है।

Brightness को बढ़ाने के बजाय, हम आपको एक Glare (चमकदार) Screen guard लगाने का सलाह देते हैं; ताकि आपके लिए अपने स्मार्टफोन की Brightness बढ़ाने की जरुरत न पड़े।

3. Background एप्प्स बंद करें। (Turn off Background Apps)

यदि आपके फ़ोन में बेकार Apps हैं,जिसका कोई उपयोग नहीं है, जो Background में चलते समय आपके फ़ोन के सिस्टम को Slow कर देता है,जिसके कारन आपका फ़ोन Heat हो जाता है।

Screen की तरह Background refresh का उपयोग करने वाले Apps भी आपके फ़ोन को Heat कर देता है।

Overheating से बचने के लिए अपने फ़ोन के Multi Tasking मेनू से अनावश्यक Apps को बंद कर दें;जिससे आपके फ़ोन के सिस्टम पर लोड कम हो जायेगा,जिसके परिणामस्वरूप फ़ोन के हीट होने के chancesभी कम हो जायेगा।

इन्हें भी पढ़ें।

4. ज्यादा गर्म होने पर अपना फ़ोन बैक कवर हटा दें। (Take off your phones Back cover when It Overheats)

इस ग्रह पर हर चीज की तरह, आपके फ़ोन को साँस लेने की जरुरत है;अगर आपका स्मार्टफोन गर्म होने लगे तो फ़ोन के Back Cover को तुरंत हटा दें।

फ़ोन के Back cover गर्मी को बहार निकलने से रोकता है,जिससे आपका फ़ोन और भी ज्यादा गर्म हो जाता है।

स्मार्टफोन के Back Cover को हटाने से आपके फ़ोन को तेजी से ठंडा होने में मदद मिलती है।

5.अपने फ़ोन को कभी भी फ्रिज में न रखें। (Never Put your Phone in the Fridge.)

यदि आपका स्मार्टफोन पहले से ही गर्म हो रहा है;तो आपको अपने फ़ोन की सुरक्षा के लिए अचानक Temperature में बदलाव नहीं करना चाहिए।

बहुत सारे लोग सोचते हैं,की इसे Freezer या Fridge में रखने से फ़ोन को गर्म होने से रोक सकते हैं; लेकिन मैं आपको बता दूँ की यह आपके फ़ोन के लिए घातक हो सकता है।

वास्तव में विशेषज्ञ इसे एक भयानक विचार मानते हैं, क्योंकि तापमान में अचानक परिवर्तन के संपर्क में आने से आपके फ़ोन के Components प्रभाबित हो सकते हैं और साथ हीं अंदर की नमि भी जमा हो जाएगी।

6. इंटरनेट का लगातार इस्तेमाल न करें। (Do not use the Internet Continuously for Long Time)

अगर आपके स्मार्टफोन का RAM ज्यादा नहीं है,लेकिन आप अपने फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार ज्यादा समय के लिए करते हो,तो आपका फ़ोन Heat हो जायेगा।

इसीलिए या तो आप ज्यादा छमता वाले फ़ोन लो, या फिर इंटरनेट का उपयोग लगातार करने से बचें।

Conclusion

इस Article में आपने जाना की मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?, मोबाइल गर्म क्यों होता है?,mobile ko garam hone se kaise bachaye?(मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?) के साथ-साथ आपने जाना की मोबाइल गर्म क्यों होता है हिंदी में?

मुझे उम्मीद है की आप जान चुके होंगे मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?अगर इस Article के बारे में कोई भी त्रुटि या फिर आपको लगता है; की इसमें कुछ सुधार होना चाहिए तो आप अपनी विचार को comment करे।

आप इस मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाएं?को अपने साथियों के साथ Facebook, WhatsApp तथा अन्य माध्यमों से उन तक जरूर पहुँचाएं ताकि वे भी Phone ko garam hone se kaise bachaye? के बारे में जान और सीख सके।

इन्हें भी पढ़ें। Android mobile को fast करने के 4 टिप्स

Related Posts

One thought on “मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें?How to keep your phone from Overheating in Hindi?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *