Top 20 motorcycle wala game | बाईक गेम फ्री डाउनलोड

दोस्तों अगर आपको बाइक रेसिंग बहुत पसंद है तो यह पोस्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें हम बाइक रेसिंग की गेम (motorcycle wala game) देखना है जिसमें आप बाइक रेसिंग का मजा दे सकते हैं लेकिन हमने काफी  मेहनत करके इनपे सर्च किए हैं उसके बाद हम आपके लिए किया है की सभी की लो एंड डिवाइस  गेम लेकर आये जिसे आप बहुत आराम से अपने मोबाईल  खेल  सकते है।

चालिये जानते है बाइक रेसिंग गेम्स के बारे मे-

 No 1: Top bike racing & moto drag – byk race

 अगर आप बाइक रेसिंग गेम के दीवाने है तो आज हम आपको BYK RACE गेम के बारे में बताने जा रहे  है जो काफी कम समय मे काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है।

इस गेम की खास बात ये है कि आप अपनी बाइक को इस गेम पूरी तरह कस्टमाइज कर सकते है जिससे आपकी बाइक और भी सुंदर लगने लगेगी ।

 इस  गेम में  आप अपनी बाइक का कलर और उसकी स्टाइल बदल सकते है , ऐसा करने के बाद आपको अपनी ज़िंदगी की सबसे पसंदीदा बाइक में गेम रेसिंग करने का एक अलग ही  मज़ा प्राप्त होगा।

अगर हम इस गेम की बात करे तो ये प्लेस्टोर में आपको बहुत ही आसानी से मिल जायेगा । इसकी  गेम  की कुल साइज 92 MB है  यानी कि अगर कोई अभी भी 1 जीबी रैम वाला मोबाइल का उपयोग कर रहा होगा तो उसमें ये गेम पानी के जैसे चलेगा।

 2 No 2: SBK16 official mobile game – Racing bike game

दोस्तो अगर आप बाइक रेसिंग की दीवाने है तो SBK16 गेम आपके लिये ही बनी है क्योंकि आपको इस गेम  में एक असल रेसिंग का अनुभव प्राप्त होगा। इस गेम में  आपको कई सारे रेसिंग ट्रैक देखने को मिल जायेंगे  जिसमें आप बाइक रेसिंग का मजा उठा सकते है।

इस गेम में आप ना सिर्फ अपनी बाइक को 90 डिग्री तक घुमा सकते है बल्कि आपको इस गेम में आपको बाइक रेसिंग की वर्ल्ड चेम्पियनशिप भी देखने को मिल जाती है। 

आप जितनी ज्यादा चेम्पियनशिप को जीतेंगे उतनी बाइक आप अनलॉक कर सकते है।  अगर हम  इसकी  साइज  की बात करे तो इस गेम की कुल साइज 392 MB है  यानी कि ये गेम किसी भी 4 जीबी रेम वाले मोबाइल में बहुत आसानी से चल जायेगी।

No 3: Motor tour: bike game moto world

बाइक  रेसिंग गेम की प्रेमियों के लिये हम तीसरा बाइक रेसिंग लेकर आये है जिसका नाम है MOTOR TOUR 2021 , इस गेम की सबसे ज़्यादा खास बात ये  है कि  इसमें आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी बाइक देखने को मिल जाती है । इसमें आपको लग्जरी बाइक के अलावा आपको कई सारी सुपरबाइक भी मिल जाती है जो कि 1 सेकंड में 90KMH की स्पीड  चल जाती है।

इसे  गेम में आपको डे और नाईट का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता  है  यानी कि आप चाहे तो नाईट बाइक रेसिंग का भी अनुभव ले सकते है । अगर हम इस गेम की साइज की बात करे तो इस   गेम  की कुल साइज की  तो ये गेम कुल 119MB की है , यानी कि  ये गेम 2 जीबी रेम की मोबाइल में आसानी से रन हो जायेगी।

No 4: Gravity rider – bickrace game-

बाइक रेसिंग गेम दीवाने गेमर्स के लिये हम चौथी बाइक रेसिंग गेम लेकर आये है जो अन्य बाइक रेसिंग  गेम्स से थोड़ा अलग है । इस बाइक रेसिंग  गेम में आपको  अपनी बाइक को काफी बैलेंस करके चलाना पड़ता   है यानी कि आपको इस गेम में ना सिर्फ बाइक को बैलेंस करके चलाना है बल्कि बाइक को बेलेंस करके भी  चलना   है।

इस गेम में आपको सुपरबाइक भी देखने को मिल जाती है जिसके साथ कुछ स्टंट फ्री में आपको मिल जाते  है जिससे आप रेसिंग के दौरान  उपयोग कर सकते है। अगर हम इस  गेम की साइज की बात करे तो इस गेम की कुल साइज 52 Mb है यानी कि ये 1 जीबी वाले मोबाइल में बहुत आसानी से  चल जाती  है।

No 5: Cyber bike racing – Stunt motorbike games.

अगर आप स्टाइलिश बाइक के दीवाने है तो हम आपके लिये है CYBER BIKE RACING गेम जो कि आज के समय मे काफी लोगो की पसंदीदा गेम है । इस गेम की खास बात ये है को इसमें आपको कई सारी सुपरबाइक के साथ फ्यूचर बाइक भी देखने को और चलाने के लिये भी मिल जाती है।     अगर आप बाइक स्टंट  को काफी पसंद करते है तो आपको इस गेम में कई सारे स्टंट देखने को मिल जाते है ।

अगर हम इस गेम  के साइज की  बात करे तो इस गेम की साइज सिर्फ 54MB है यानी कि ये गेम 1 जीबी वाले मोबाइल फोन्स में भी काफी अच्छा चलेगा ।

No 6: Bike racing simulator – Heavy bike games-

अगर आप बाइक एक्शन रेसिंग  के दीवाने है तो आज हम आपके लिये हम लाये है BIKE RACING SIMULATOR लेकर आये है जो काफी समय से पॉपुलर है। इस गेम की सबसे खास बात ये है  आप  अपने सामने आने वाली बाइक या किसी भी गाड़ी को छलनी कर सकते है ।  इस गेम की सभी बाइक  पर मशीन गन लगी रहती है जिससे बाइक चलाते समय  काफी तेजी  गोलियां निकलती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गेम की साइज सिर्फ 34 MB  है । यानी कि  ये गेम आसानी से किसी मोबाइल में चलेगी ।

No 7: Superhero bike racing – Motorbike game

अगर आप सुपर हीरोज को पसंद करते है और बाइक रेसिंग को भी तो हम आपके लिये  superhero bike racing गेम लेकर आये है जो कि काफी मजेदार बाइक रेसिंग गेम है। इस गेम में सुपरमैन , स्पाइडरमैन  जैसे कई सारे किरदार है जो कि सुपरबाइक में  रेसिंग करते हुये आपको दिखाई देंगे।

इस गेम की साइज की बात करे तो ये गेम सिर्फ 80MB का  है , यानी कि ये गेम 2 जीबी के मोबाइल फोन पर बहुत ही अच्छे से चल पायेगा ।

No 8: 32 Secs: Traffic rider 2 – Bike racers-

अगर फ़ास्ट बाइक रेसिंग को पसंद करते है तो आज हम आपके लिए लाये 32 Secs traffic rider  2  गेम को लेकर आ रहे है । इसमें आपको सभी सुपरबाइक और फ्यूचर बाइक देखने को मिल जाती है जो  सिर्फ कुछ ही सेकेण्डों में  200 KMH  की स्पीड में चल  पड़ती है।

इस गेम में आपको कई सारे रेसिंग ट्रेक और लोकशन मिल जाती है। अगर हम इस गेम के साइज की बात करे तो इन   गेम की साइज मात्र  108MB है यानी कि ये गेम 2 जीबी तक के मोबाइल पर आराम से चल जायेगी।

No 9: Traffic rider – Scooter bike games

ये एक बाइक रेसिंग गेम है जो कि एक बार शुरू हो जाता है तो तब जाकर खत्म  है जब तक आपकी बाइक का एक्सीडेंट ना हो जाये। इस गेम आपको ट्रैफिक के बीच दूसरी गाड़ियों को  ओवर टेक करके  आगे निकलना  होता  है लेकिन जैसे ही आप  आपका एक्सीडेंट होगा वैसे ही आपके गेम ओवर हो जायेगा।

इसे गेम में आपको बाइक के साथ स्कूटर चलाने को भी मिल जाती है । इस गेम का ग्राफिक्स काफी अच्छा है जो की इससे बाकी गेमों से  अलग रखता है । इस गेम की साइज की बात करे तो इसकी  97MB है  , यानी कि ये गेम किसी भी  मोबाइल फोन में आराम से चल जाएगी ।

No 10: Extreme motorbike – Super racing bike games-

अगर आप एक GTA फैन है तो आज हम आपको Extreme motorbike बाइक गेम के बारे में बताने जा रहे है जो कि बिल्कुल GTA  की तरह ही है ।  इस गेम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको कई प्रकार के स्टंट देखने को मिल जाते है । इसमें आपको कई प्रकार की सुपरबाइक देखने को मिल  जाती है।

इस गेम में रोजाना नये चैलेंज आते है रहते है और साथ ही में खाली ट्रैक पर भी आसानी से अपनी बाइक पर घूम सकते है। इस गेम का साइज 229 MB है क्योंकि इसका ग्राफिक्स और  काफी हैवी और इसमे कई सारे मोड भी है । अगर आपके पास कम से  कम 4 जीबी रैम का मोबाइल  है तो आप इस गेम को बहुत आसानी से खेल सकते है।

No 11: Ultimate motorcycle simulator – Stunt motorbike games

अगर आपको बाइक से स्टेंट करना काफी पसंद है तो आज हम आपके लिए Ultimate motorcycle simulator रेसिंग  गेम लेकर आये है जिसमे आपको बाइक से स्टंट करने से काफी मजा आने वाला है । इस गेम में आपको कई सारे स्टेंट ट्रैक मिल जाते है जिसमें आप स्टंट करने में मजा आ जायेगा।

इस गेम का  ग्राफिक्स काफी सुदंर और काफी अच्छा है जो इस गेम को खेलने के एक्सपीरियंस को दुगना बढ़ा देता है।  इसके अंदर आपको कई प्रकार की दूसरी बाइक भी देखने को मिल जाती  है जिन्हें आप आसानी से  चला सकते है ।

अगर हम इस गेम के साइज की बात करे तो इस गेम की साइज की तो इस गेम की साइज कुल 117 mb है  यानी कि ये गेम किसी भी एंड्राइड मोबाइल में आराम से चल जायेगी।

No 12: Racing fever: Moto – Bike wali game

अगर आप बाइक रेसिंग के फैन है तो आपके लिये हम

Racing fever: Moto गेम लेकर आये है जिसमें आप  रेसिंग गेम का एक अलग मजा ले सकते है ।इस गेम में आपको  21 प्रकार की अलग- अलग सुपरबाइक देखने को मिल जाती है जिनको कस्टमाइज करके  बाइक रेस  कर सकते है।

इस रेसिंग गेम में आपको एक रेस पूरी करनी होती है

 लेकिन ये रेस बिल्कुल भी आसान नहीं होती है क्योंकि इसमें आपके पीछे पुलिस की गाड़ियां लगी होती है जो कि आपको रेस पूरा करने से रोकती है ।

अगर हम इस गेम के साइज की बात करे तो इस गेम का साइज  कुल 92 Mb है यानी कि  ये  गेम 1 जीबी रेम के मोबाइल में भी आसानी से चल जायेगा।

No 13: Bike racing 3D – Motorcycle jumping games-

अब हम जिस रेसिंग गेम की बात करने जा रहे है ये ना सिर्फ एक रेसिंग  गेम है बल्कि एक एडवेंचर गेम भी है ।जी हां बात करने जा रहा है bike racing 3D गेम के बारे में । इस गेम  को खेलते समय आपको कई प्रकार के स्टंट देखने को मिल जाते है।  इस गेम में आपको कई प्रकार के स्टेज देखने को मिल जाते है जिन्हे पूरा करने के बाद आप आसानी से इस गेम को पूरा कर सकते है ।

अगर हम इस गेम के ग्राफिक्स की बात करे तो ये गेम एक 3D गेम है जिस वजह से इसका ग्राफिक्स काफी अच्छा और सुंदर है । ये एक 3D गेम होने की बावजूद भी  इसकी साइज सिर्फ 19MB है  यानी के  गेम किसी भी एंड्राइड मोबाइल में चल जायेगी।

No 14: Snow mountain bike racing 2021 – byk race game-.

अब जो गेम हम आपके लिए  लेकर आये है ये उन बाइकर्स के लिये है जो किसी बर्फिली पहाड़ी में रेसिंग करना चाहते है । इस गेम का नाम Snow mountain bike racing 2021 है , इस गेम के सभी रेसिंग ट्रैक बर्फिली पहाड़ी क्षेत्रों के बीच बनाया गया है ताकि गेम खेलने वाले गेमर्स पहाड़ी क्षेत्र में रेसिंग का मजा ले सके ।

इस गेम की ग्राफिक्स की बात करे तो इस गेम का ग्राफिक्स काफी अच्छा है और इस गेम की साइज की अगर हम बात करे तो इसकी साइज सिर्फ 64 MB है ।  यानी कि ये गेम 2 जीबी रैम के मोबाइल में भी बहुत अच्छे से चलेंगी।

No 15: Drit Bike Unchained – Motorbike games-

अगर आपके पास 4 जीबी रेम तक का मिनिमम एंड्राइड मोबाइल है तो   अब हम आपको एक ऐसे बाइक  रेसिंग गेम  के बारे मे बताने जा रहे है जिसका साइज  3 जीबी है । इस गेम का नाम Drit Bike Unchained   ये गेम पूरी तरह से एक ऑफ़रोड मोबाइल गेम है  , इस गेम में आपको कई प्रकार के स्टंट के साथ- साथ बहुत सारे हार्ड लेवल के रेसिंग ट्रैक भी देखने को मिल जाते है।

No 16: Trial Xtreme 4 bike racing – Motorcycle wala game

अब हम जिस गेम की बात करने जा रहे है उस गेम का नाम

Trial Xtreme 4 bike racing  है । ये गेम बिल्कुल एक  एडवेंचर गेम है जिसको आप जैसे- जैसे खेलते जायेंगे ये गेम और भी डिफिकल्ट होती चली जायेगी।  इस गेम में आपको बाइक को नीचे गिरने नहीं देना है बस।

इस गेम का ग्राफिक्स काफी अच्छा  है ।अगर हम इस गेम की size की बात करे तो इसे गेम की 354 MB है ।

No 17: Offroad bike racing – Motorcycle wali game-

अगर आपके पास  एक   कम रेम वाला मोबाइल है और आपको ऑफ़रोड  बाइक रेसिंग मोबाइल गेम खेलने पसंद है तो हम आपके लिये लेकर आये  है Offroad bike racing गेम लेकर आये है जिसे कम रेम वाले मोबाइल मैं आराम से खेल सकते हैं इसमें एमबी ग्राफिक्स क्वालिटी बहुत अच्छी है और ये  गेम दो जीबी से भी रेम रह वाले मोबाईल में आराम से चल जाता  है।

अगर हम इस गेम की साइज की बात करे तो इस गेम की कुल साइज  57 MB है ।

No 18: Real flying bike taxi game – Latest bike racing games

अब हम आपको एक ऐसे बाइक रेसिंग गेम के बारे में बताने जा रहे है जो कि बाकी के बाइक रेसिंग गेम से अलग  है । इस गेम का नाम Real flying bike taxi game  है , इस गेम की खास बात ये है कि इसमें आप अपनी बाइक को हवा में हेलीकॉप्टर के  जैसे उड़ा सकते है। इस गेम में आपकी बाइक एक टैक्सी के जैसे होती है जिसमें आप बाइक में लोगो को बैठा कर उंन्हे उनके स्टॉप तक छोड़ सकते है।

इस गेम की साइज की बात करे तो ये  गेम कुल 55 MB का  है , यानी कि ये 1जीबी रेम वाले फ़ोन में भी आसानी से चल जायेगा।

Conclusion:आशा करते है कि आपको हमारी  इस पोस्ट से आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा ।

Related Posts

One thought on “Top 20 motorcycle wala game | बाईक गेम फ्री डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *