दोस्तों आप में से बहुत ही कम लोग यह जानते होंगे कि गूगल पर आप जो भी सर्च कर रहे हैं या गूगल पर आप जो इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं उसका पूरा बायोडाटा गूगल अपने पास सेव रखता है।
वैसे तो गूगल काफी सिक्योर प्रोग्राम है पर गूगल रिजल्ट्स में आपको जो वेबसाइट्स दिखाई देती है उनमें से कुछ वेबसाइट सिक्योर नहीं होती है, और ऐसी वेबसाइट के इस्तेमाल से आपके कंप्यूटर या मोबाइल में वायरस आने का खतरा हमेशा बना रहता है।
अब ऐसे में गूगल से आपकी पर्सनल डीटेल्स चोरी होने का खतरा अक्सर बना रहता है। पर अगर आप हमारी पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने का एक बेस्ट तरीका बता रहे हैं।
आपकी सुरक्षा के ऊपर ध्यान देते हुए यहां पर हमने आपको Tor browser kya hai | History of tor browser in hindi, टोर ब्राउज़र कैसे काम करता है, टोर ब्राउज़र कितना सुरक्षित है, क्या आपको टोर ब्राउज़र इस्तेमाल करना चाहिए।
इस तरह के टोर ब्राउज़र से संबंधित बहुत से सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताए हैं। तो आइए जानते हैं History of tor browser in hindi भाषा में।
Table of Contents
Tor browser kya hai | टोर ब्राउज़र क्या है?
आप अगर टोर ब्राउज़र का नाम पहली बार सुन रहे हैं तो हम आपको बता दें tor browser गूगल ब्राउज़र की तरह एक नॉर्मल वैब सर्चिंग ब्राउज़र नहीं है। Tor browser एक एडवांस ब्राउज़र है जो आपकी पर्सनल details को इंटरनेट पर चोरी होने से बचाता है इसे इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है।
टोर ब्राउज़र मैं आप अपनी पहचान छुपाकर इंटरनेट चला सकते हैं, Tor mobile browser को कंप्यूटर के साथ-साथ आप अपने मोबाइल के अंदर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
History of tor browser in hindi | Tor ब्राउज़र का इतिहास हिंदी में
दोस्तों tor ब्राउज़र का निर्माण वर्ष 1990 के अंदर “United States Naval Research Laboratory” के अंदर David Goldschlag, Michael G. Reed और Paul Syverson ने मिलकर किया है। और इस रिसर्च को “टोर प्रोजेक्ट” का नाम दिया गया था।
Tor ब्राउज़र को 20 सितंबर 2002 में रिलीज किया गया था। Tor ब्राउज़र को “Onion Router” के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस ब्राउज़र का logo बिल्कुल एक Onion (प्याज) के जैसा है। साथ ही यह ब्राउज़र “Onion Routing” की तकनीक के ऊपर कार्य करता है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें “टोर प्रोजेक्ट” एक Non profit Organization हैं, यह पूरी तरह से एक फ्री प्रोग्राम है जिसे हर कोई बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकता है।
Tor browser download apk | Tor browser for android download
Tor browser for android मैं download करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह ब्राउज़र आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाता है अगर आप अपने मोबाइल में टोर ब्राउज़र फ्री डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
No 1: अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
No 2: इसके बाद सर्च बार में Tor browser download apk लिखकर सर्च करें।
No 3: दोस्तों अब आपके सामने रिजल्ट में Tor browser apk आ जाएगी जिसे अब आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Tor browser download for PC
अगर आप Tor browser download for PC मैं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इस ब्राउज़र को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं वह कैसे आइए जानते हैं।
No 1: दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी एक इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
No 2: अब आपको सर्च बार में Tor browser download for PC लिख कर इसे सर्च करना है।
No 3: इसके बाद आपके सामने रिजल्ट्स में “https://www.torproject.org/” वेबसाइट आ जाएगी जिसे आपको ओपन करना है।
No 4: वेबसाइट ओपन करते ही आपको उसके अंदर टोर ब्राउजर डाउनलोड करने का बटन मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपने कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से टोर ब्राउज़र को डाउनलोड कर सकते हैं।
Tor browser ke fayde
दोस्तों देखा जाए तो टोर ब्राउज़र एक सुरक्षित वेब ब्राउज़र है जिसके चलते यहां हमें इसके फायदे भी अनगिनत देखने को मिल जाते हैं पर यहां पर हमने इसके कुछ खास फायदे आपके साथ शेयर किए हैं तो आइए जानते हैं टोर ब्राउज़र को इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं।
No 1: टोर ब्राउज़र आपके मोबाइल और आपके कंप्यूटर के आईपी एड्रेस को सबसे छुपा कर रखता है।
No 2: टोर ब्राउजर में आप उन सभी वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं जो गूगल या किसी और ब्राउज़र पर ओपन नहीं होती है।
No 3: टोर ब्राउज़र आपकी पहचान छुपा कर रखता है।
No 4: टोर ब्राउज़र आपको फास्ट वेब रिसर्च प्रदान करता है।
No 5: टोर ब्राउज़र को आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
Tor browser से संबंधित सवाल – जवाब: FAQ’s
You May Also Read This Post: What is Web browser in Hindi? Web browser kya hai? Types of Web browser in Hindi.
Q1: क्या टोर ब्राउज़र फ्री है?
Ans: दोस्तों टोर ब्राउज़र गूगल की तरह एक फ्री ब्राउज़र है, आप इस ब्राउज़र को इंटरनेट से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस ब्राउजर पर आप बिल्कुल फ्री में ब्राउजिंग कर सकते हैं। इस ब्राउज़र को आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q2: टोर ब्राउज़र कैसे काम करता है?
Ans: टोर ब्राउज़र “Onion Routing” की तकनीक के ऊपर कार्य करता है। यह ब्राउज़र आपकी पर्सनल डिटेल्स को छुपा कर रखता है। इस ब्राउज़र के इस्तेमाल से किसी भी वेबसाइट को ओपन किया जा सकता है।
Q3: टोर ब्राउज़र क्यों बनाया गया था?
Ans: टोर ब्राउज़र को उपयोगकर्ता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, इस ब्राउजर के अंदर उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार की कोई भी हानी ना पहुंचे इस बात को ध्यान में रखते हुए tor ब्राउज़र को बनाने में पूरा ध्यान रखा गया है।
Q4: टोर ब्राउज़र कितना सुरक्षित है?
Ans: टोर ब्राउज़र उपयोगकर्ता के लिए पूरी तरह से एक सुरक्षित ब्राउज़र है। इस ब्राउज़र के इस्तेमाल से आप अपनी पहचान को छुपा कर रख सकते हैं।
Note: दोस्तों मेरा नाम जतिन कुमार है और मैं जयपुर राजस्थान से हूं, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आता है और आगे भी आप और भी मजेदार इसी तरह के लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट axialwork पर विजिट कर सकते हैं इससे हमें काफी ज्यादा प्रसन्नता होगी।
Conclusion
हमें उम्मीद है, Tor browser kya hai | History of tor browser in hindi दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, टोर ब्राउजर के बारे में अगर आप और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं, धन्यवाद।
I was extremely pleased to uncover this page. I want to to thank you for your time due to this wonderful read!! I definitely savored every little bit of it and i also have you book marked to look at new things in your site.
Thank you Israelnightclub.
The author demonstrates a good understanding of the subject matter.
Your blog article is informative and captivating, providing valuable insights in a clear and concise manner. The website’s attractive design and easy-to-use interface improve the overall reading experience. Keep up the great work! 🙏💖
Hey Blog Owner. I couldn’t stop nodding my head while reading your blog post.