दोस्तों आज हम uses of computer in Hindi. (computer ka upyog kahan kahan hota hai), computer mein kya kya hota hai. के बारे में जानेंगे और इसके साथ हम इसके फायदे (Advantage) और नुकसान (Disadvantage) को भी समझेंगें।
आज के समय में computer हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह हमारे दैनिक कार्य में बहुत ही जरुरी है, वैसे तो आधुनिक युग में बहुत सारा काम आप इसके मदद से कर सकते है, लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे है जहाँ computer का मुख्य उपयोग होता जो निम्न हैं।
Table of Contents
Uses of Computer in Hindi.
जैसा की आपने मेरा पिछले पोस्ट what is computer? में पढ़ा होगा की कंप्यूटर अलग-अलग प्रकार के उपयोग के उदेश्य से बनाये जाते हैं।
इससे आप समझ चुके होंगे की Computer का उपयोग बहुत सारे जगहों पर है; इनमें से हम कुछ Importantउपयोग के बारे में जानेंगे।
घर में Computer का उपयोग- Uses it at Home
आज-कल बहुत सारे लोग computer का उपयोग घरों में Online बिल भुगतान (Bill Pay) करने के लिए करते हैं।
जैसे- बिजली का बिल, गैस का बिल इत्यादि।
इसका उपयोग Online Shopping, Online show, Social Media Access, गेम खेलने; और Internet access जैसे और बहुत सारे घर के कामों में इसका उपयोग किया जाता है।
आप Office का काम भी इसके माध्यम से अपने घर से कर सकते हैं।
यह Electronic Mail के द्वारा Communication Provide करते हैं।
Students Computer के उपयोग से Online Study भी कर सकते हैं।
मेडिकल क्षेत्र में Computer उपयोग-Uses it at Medical field.
मेडिकल के क्षेत्र में Computer का उपयोग आम हो गया है, चाहे वो बड़ा अस्पताल हो या छोटा सभी जगह इसका उपयोग होता है।
इसका उपयोग अस्पतालों में बिमारियों का निदान करने के साथ-साथ रोगियों को इलाज करने के तरीकों में किया जाता है;जिससे की उन्हें सुबिधा मिलती है।
मेडिकल क्षेत्र में आज के समय में computer का उपयोग Critical Operations, City Scan, X-ray, Surgery आदि में आते है।
इन सब के अलावा यह रोगियों, Medical employees, Medicines आदि के Report या Data को एक जगह Collect करके रखने में मदद करता है।
इन्हें भी पढ़ें-
मनोरंजन के क्षेत्र में Computer का उपयोग-In Entertainment.
मनोरंजन के क्षेत्र में computer का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है, इसका एकमात्र कारण यह है, की आज हर कोई Online Movies, Web series, Online Game इत्यादि इसके मदद से देख सकते है।
Computer के मदद से हीं movies बनाना, गाना Record करना आदि संभव हो पाता है।
उद्योग के क्षेत्र में Computer का उपयोग- In Industry
उद्योग के क्षेत्र में computer का उपयोग बहुत सारे कार्य करने के लिए किया जाता है,जैसे- Inventory को Manage करना, Designing Purposes के लिए,Video conferencing में , automobile Industries आदि में इसका उपयोग किया जाता है।
शिक्षा के क्षेत्र में Computer का उपयोग-In Education
शिक्षा के क्षेत्र में Computer के उपयोग से एक क्रांति सी आ गयी है ,आज के समय में बहुत सारे शैक्षणिक संस्थानों में Smart Classroom होते हैं,जिसके माध्यम से Teaching और Learning के Process को बेहतर बनता है।
अगर आपके पास Computer है तो आप इसकी मदद से घर पर बैठे Online Study; किसी विषय के बारे में विशेष जानकारी भी ले सकते है, इसके लिए Internet पर हजारों Website Available हैं।
इन सब के अलावा इसका उपयोग School/Colleges में Project/ Assignment बनाने में,Report card बनाने में और Online Exam आदि में भी हम इसका उपयोग करते हैं।
सरकारी कार्यालयों में-In Government Offices
सरकारी कार्यालयों में इसका उपयोग बहुत सारे कामो में किया जाता है, जैसे सरकार द्वारा नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों के Record/Data को Manage करने के जैसे और बहुत सारे कामों में इसका उपयोग करते है।
इसके साथ ही साथ देश के रक्षा संगठनों ने Missile Develop, Rocket launchआदि के लिए computerका उपयोग किया जाता है।
बैंको में- In Bank
वर्तमान समय में बैंकों में Computer से हीं लगभग सारा काम किया जाता है,फिर चाहे Customer के account की जानकारी रखना हो,या उसके Transactions का डाटा रखना हो, customer के बैंक account का Statements निकलना हो, और उनके Data को रखने आदि में इसका उपयोग किया जाता है।
banking में कंप्यूटर की मदद से पैसे निकाल और जमा भी कर सकते है;और साथ हीं Internet Banking आदि की भी सुविधाएं Available होती है।
व्यापार में – In Business
आज के समय में व्यापार के क्षेत्र में Computer एक आवश्यक Tool है,इस दौर में कोई भी ऐसा कदफ़तर नहीं होगा जहाँ Computer का उपयोग नहीं होता होगा।
Computer के उपयोग से business में बहुत तेजी आई है ,इसकी मदद से आप खिन से भी अपना काम संभल सकते है, इसके इस्तेमाल होने से व्यापार में बहुत बदलाव आ गया है।
आप अपने Employees, sells, Productions, Stock आदि का रिकॉर्ड भी computer से आप बना सकते है और Data को संभाल कर रख सकती हैं।
लोग कंप्यूटर का उपयोग करके निवेश, बिक्री, खर्च, बाजार और व्यापार के अन्य पहलुओं का विश्लेषण कर सकते हैं।
विज्ञान और अनुसंधान में Computer का उपयोग – In Science and Research
विज्ञान में, कंप्यूटर का उपयोग Research के लिए किया जा सकता है; National और International स्तर पर अन्य विशेषज्ञों के साथ जानकारी को share करने के साथ-साथ Data Collect करना, Categorizing करना; Analyzing करना और Store करने के लिए किया जाता है।
Computer को work Tool के रूप में अपनाने वाले पहले समूहों में से एक Scientist भी थे; इसके अविष्कार के साथ ही Research में इसका उपयोग होने लगा था।
कंप्यूटर Space क्रॉफ़्ट को Launch करने; Control करने और Balance रखने के साथ-साथ अन्य Advance Technology के संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अब तो आप समझ चुके होंगे की कंप्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ होता है। कंप्यूटर से जुडी और कोई भी सवाल आप के पास है जैसे-computer ka shabdik arth kya hai? computer matlab kya hota hai? computer kya chij hai? या फिर आपको computer ke bare mein janna hai? और what is the name of computer in hindi. आदि के बारे में जानना है तो हमारे पिछले पोस्ट को पढ़े।
Conclusion:
मुझे उम्मीद है, की इस Article को पढ़कर आप लोग समझ चुके होंगे की कंप्यूटर का उपयोग क्या है?(What is the uses of Computer in Hindi?) और computer ka upyog kahan kahan hota hai.
अपनी इस Article में हमने आपके साथ Computer की जानकारी Share करने की कोशिश की है।
यह Article, computer se kya kya kar sakte hain? को लेकर आपके मन में यदि कोई भी doubts हैं,या आप चाहते हैं, की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए; तो इसके लिए आप नीचे Comment Box में अपने विचार को लिख सकते हैं; ताकि आपके इन दिए गए विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मौका मिलेगा।
आप इस article, Uses of Computer in Hindi. को अपने साथियों के साथ Facebook ,WhatsApp तथा अन्य माध्यमों से उन तक जरूर पहुँचाएं ताकि वे भी Computer के उपयोग बारे में जान और सीख सके।