Adsense approval

Website per adsense approval kaise le

दोस्तो यदि आप Online इनकम करना चाहते है तो आपने Adsense के बारे में जरूर सुना होगा। जो की Youtuber और Blogger की जान होती हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। यदि आप Youtube या फिर Blogging पर काम करते है तो यह वह माध्यम है जिससे आपके Account में पैसे मिलते हैं। आजकल दिन प्रतिदिन नए नए Blogger आ रहे हैं। लेकिन ऐसे बहुत से Blogger होते है जिनकी Blog Website Adsense  से Approval नही हो पाती हैं। Google Adsense से अप्रूवल न होने से बहुत से लोग Blog पर काम करना बंद कर देते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको वेबसाइट पर Adsense Approval कैसे ले। इसके बारे में सारी जानकारी दूगा। 

पहले के समय में Google Adsense से अप्रूवल लेने के लिए आपकी वेबसाइट करीब 6 महीने पुरानी होनी चाहिए थी, तब जाकर आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता था। लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ नही हैं। आज के समय में आप 5 से 10 दिनों के अंदर अपनी Blog पर Adsense का Approval ले सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते है, जो चाहते है की आज website का Setup करे और कल Approval मिल जाए ऐसा नही होता हैं। 

Google Adsense से Approval लेने के तरीके 

प्रत्येक व्यक्ति के लिए जो Blogger है उसकी वेबसाइट Google Adsense से Monetize होना बहुत जरूरी हैं। कई बार गलती होने के कारण आपकी वेबसाइट Monetize नही होती हैं। इस कारण लोग बीच में वेबसाइट पर काम करना बंद कर देते हैं। यदि आप Blog पर Adsense का Approval लेना चाहते है तो आप निम्न तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Website Design 

Google Adsense से Approval लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Website को अच्छे से Design करना होगा। जिससे आपकी वेबसाइट गूगल की नजर में बिलकुल Professional की तरह दिखाए पड़े। वेबसाइट इस प्रकार से Design होनी चाहिए, जिससे वेबसाइट पर आने वाले User को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। जिससे गूगल आपके ब्लॉग पर जल्द AdSense Approval दे सकता हैं। 

Website Logo 

आप में से अधिक लोग किसी भी चीज की पहचान उसके Logo को देखकर करते हैं। इसलिए जब आप अपनी वेबसाइट का Setup करे, तो सबसे पहले ब्लॉग के लिए Logo जरूर बनाए। जिससे आपको Google Adsense मिलने में आसानी हो जायेगी। 

Blog Page 

Google Adsense अप्रूवल लेने के लिए website पर तीन जरूरी Page का होना बहुत आवश्यक हैं। यदि आपकी website पर पेज नही है तो गूगल आपको एडसेंस के लिए approval नही देगा। Google Adsense के अप्रूवल के लिए यह पेज होना जरूरी हैं। 

Privacy Policy 

इसके लिए आपको गूगल की Policy को जानना होगा, और अपने ब्लॉग के लिए privacy Policy को बनाना होगा। जिससे आप गूगल की सभी पॉलिसी को पूरा कर सके। आजकल Privacy Policy बनाना बहुत आसान हैं। Internet पर ऐसी बहुत सी Tool वेबसाइट है जिनकी मदद से आप कुछ समय में अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी को Jenrate कर सकते हैं। 

Contact Us 

यह पेज Google Guideline के अनुसार इस लिए बनवाया जाता है की कोई भी व्यक्ति आपसे आसानी से Contact कर सके। या फिर आपको कुछ जानकारी दे सके। इस पेज का नाम Contact Us के नाम से बनाना होगा। साथ ही संपर्क करने के लिए आपको Email Id भी Mention करनी होगी। 

About Us 

About Us, वह पेज होता है। जिसमे आप अपने Blog के बारे में सारी जानकारी देते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट पर आने वाले User ब्लॉग के बारे में जान सके। 

Minimum 15 या 20 पोस्ट 

आजकल के सभी नए Blogger का सेटअप करने के बाद अपनी वेबसाइट पर जल्द से जल्द Approval चाहते है जिससे वो पैसे कमा सके। वेबसाइट को Ready करने के बाद उसमे 5 या 6 पोस्ट डालते है और Google Adsense से अप्रूवल लेने के लिए भेज देते हैं। ऐसा करने से उनको एडसेंस का अप्रूवल नही मिलता हैं। इसके बदले में एडसेंस की तरफ से Insufficient का मैसेज दिया जाता हैं। यह मैसेज मिल जाने के बाद वह Blog पर काम करना ही बंद कर देता हैं।  

Adsense से अप्रूवल लेने के लिए आपको website पर करीब 15 से 20 पोस्ट करनी होगी। इसके बाद आप गूगल एडसेंस के लिए Apply करे। इस तरह से अप्लाई करने के बाद आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर adsene के अप्रूवल होने के चांस बढ़ जाते हैं। 

Quality Content 

इसका मतलब यह की जब आप अपनी website पर कोई पोस्ट डाले तो यूनिक होना चाहिए। वह Post आपके द्वारा लिखी हुई होनी चाहिए। आज के समय में लोग पैसे कमाने के लिए Content को Copy Paste कर लेते हैं और फिर जब अप्रूवल ले लिए भेजते है तो उनकी वेबसाइट को Reject कर दिया जाता हैं। इसलिए आप अपनी वेबसाइट के लिए Unique Content को लिखे। जिससे वेबसाइट पर आने वाले यूजर को मदद मिल सके।

यदि आप Quality Content लिखते है तो आपकी वेबसाइट बहुत ही जल्द Google Adsense से Approved हो जाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब आप एडसेंस के लिए आवेदन करे तो अपनी पोस्ट को कम से कम 1000 वर्ड्स से ज्यादा लिखे। जितना बड़ा और यूनिक आर्टिकल होगा। गूगल उतना ही ज्यादा पसंद करता हैं। 

Sitemap 

आप में से बहुत से नए ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए पोस्ट तो लिख देते हैं, लेकिन उन पोस्ट को गूगल के Sitemap में सबमिट नही करते है। जिससे उनको अप्रूवल मिलने में दिक्कत होती हैं। जब आप वेबसाइट के लिए पोस्ट लिखे तो उनको सबसे पहले Google और Bing में जरूर डाले। जिससे आपकी पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में ऑटोमैटिक अपडेट हो जाएगी। 

इन्हें भी पढ़ें: गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग का Social Media अकाउंट 

इसका मतलब यह है की जब आप कोई दुकान खोलते है तो शुरुआत में आपको कोई नही जानता हैं। लेकिन जैसे ही आप अपनी दुकान का Promotion करना शुरू कर देते हैं।

आपकी दुकान के बारे में अधिक लोगो को पता हो जाता हैं और अच्छी खासी इनकम जेनरेट होने लगती हैं। Social media से आप अपने ब्लॉग की पहचान और ट्रैफिक दोनो प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको Twitter , Youtube, Facebook और Linkedin जैसी सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना होगा।

Conclusion 

आज के इस लेख में हमने आपको गूगल एडसेंस से अप्रूवल कैसे ले। इसके बारे में सभी जानकारी लेख में बताई हैं। आशा करता हु, की इन टिप्स की मदद से आप अपने ब्लॉग पर Adsense का Approval ले सकते हैं।

Related Posts

2 thoughts on “Website per adsense approval kaise le

  1. Everything is very open with a clear description of the issues. It was really informative. Your website is useful. Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *