what is electric scooter in hindi

What is Electric Scooter in Hindi?

दोस्तो एक समय था जब एक समय स्कूटर का ऑटोमोबाइल मार्केट में एक तरफा कब्जा था। लोग बाइक से ज़्यादा स्कूटर लेना पसंद करते थे क्योंकि स्कूटर  पुरुष के साथ – साथ महिलाएं भी आसानी से चला सकती थी लेकिन फिर एक दिन स्कूटी आयी जिस कारण से स्कूटर का समय धीरे – धीरे जाने लगा और फिर स्कूटर ऑटोमोबाइल के बाजार से गायब से हो गये ।

 लेकिन अब  ऑटोमोबाइल के मार्केट में स्कूटर वापस आ चुके है वो भी  एक नये रूप में , जी हां दोस्तो अब स्कूटर  एक नये रूप इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के रूप में दोबारा ऑटोमोबाइलस के मार्केट  दोबारा धूम मचाने के लिये आ चुके है  । 

चलिये दोस्तो जानते है  इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) के बारे में – 

इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है – दोस्तो स्कूटर पहले पेट्रोल चलती थी लेकिन अब नई स्कूटर जो बाजार में आई है  वो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक चार्जिंग के माध्यम से चलती है ।

 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में आप सिर्फ 1 या 2 घण्टे की चार्जिंग की मदद से 200 से 300 किलोमीटर तक कि यात्रा आराम से कर सकते है । 

आज के समय मे पेट्रोल का दाम जो चल रहा है उस हिसाब से  इलेक्ट्रिक स्कूटर का दोबारा मार्केट में एक तरफा राज होना  तय है। 

दोस्तो अब हम जानेंगे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने के फायदे है क्या है  और इसको लेने से हमें कितना फायदा होगा ।

इलेक्ट्रिक स्कूटर  के फायदे –  दोस्तो अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो दोस्तो इलेक्ट्रिक स्कूटर  लेने के बहुत फायदे  है जैसे कि –

  • दोस्तो स्कूटर सुविधा के हिसाब से बाइक से हमेशा आगे रही है  क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको समान रखने के लिये अलग से  स्टोरेज के लिये किसी भी चीजे की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।

 दोस्तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ना सिर्फ लड़के चला सकते है बल्कि बुजुर्ग , महिलाएं और बच्चे भी चला सकते है क्योंकि ये पेट्रोल से चलने वाले बाइक या स्कूटी से काफी हल्की है ।

  • दोस्तो अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे तो जरूर खरीदे क्योंकि इसको चलना इतना आसान है जैसे सायकल चलना । 
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर  चलना इतना आसान है कि आप एक या दो बार चलाने के कोशिश के बाद ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को आराम से सड़क पर चला सकते है वो भी बिना किसी रिस्क के। दोस्तो इसको आसानी से चला लेने के कारण ही आज पूरे ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी मांग बहुत ज़्यादा है ।
  • दोस्तो जैसे कि आपको जानकरी है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना पेट्रोल के चलती है जिस कारण से इसके इंजन को बार – बार सर्विसिंग के लिये शो रूम नहीं ले जाना पड़ता है जिससे आपके  कई हज़ार रुपयों की बचत होती है और इसमे जो बात मुझे सबसे अच्छी लगी कि इसको आपको सिर्फ चार्ज करने है ना कि आपको अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेट्रोल पंप तक लेकर जाना नहीं पड़ता है आप इसे अपने घर पर ही चार्ज कर सकते है और इसकी चार्जिंग का खर्च 20 से 30 रुपये अधिकमत पूरे सप्ताह में ।
  •  इलेक्ट्रिक स्कूटर अगर खराब हो जाती है तो इससे ठीक करना बहुत आसान है क्योंकि इसका डिज़ाइन काफी सरल होता है जिसके कारण अगर इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती  है तो इससे बहुत आसानी से ठीक किया जा सकता है।
  • दोस्तो अगर इलेक्टिक स्कूटर की सबसे ज़्यादा खास बात ये अच्छी लगती है कि  इससे किसी भी प्रकार की ज़हरीली गैस नहीं निकलती है जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है।
  • दोस्तो इलेक्टिक स्कूटर पूरी तरह से इलेक्टिक इसलिये इससे कभी भी धुंआ नहीं निकलता है जिस कारण आपके आसपास का वातावरण हमेशा शुद्ध रहता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान  – दोस्तो हर अच्छी चीजें के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकसान होते है जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के तो बहुत फायदे है लेकिन इसके कुछ नुकशान भी जिसको हमें जानना अति आवश्यक है  –

  •  दोस्तो जैसे कि आप सबको जानकारी है कि अगर आपकी कार या बाइक 25 किलोमीटर से कम की स्पीड पर चलती है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्कता नहीं होती है जिस कारण से आज के नाबालिग युवक – युवती इस स्कूटर का उपयोग स्कूओ से आने जाने के लिये बहुत ज़्यादा करते है जो कि दुर्घटना को एक तरह से बुला रहे है ।
  • दोस्तो अभी वर्तमान में समय इलेक्ट्रिक   स्कूटर है तो बहुत अच्छी लेकिन अभी भी आप इसपे लंबी दूरी का सफर तय नहीं कर सकते है क्योंकि अभी भारत मे इलेक्ट्रिक स्टेशन की संख्या ना के बराबर है जिस कारण से आपको स्कूटर को घर पर हीचार्ज करना पड़ेगा।
  • दोस्तो इलेक्टिक स्कूटर की धीमी गति और कम पावर  के कारण हमें कई प्रकार की हानि उठानी पड़ती है जैसे कि-  अगर हम किसी गाड़ी को ओवरटेक करने की सोच रहे है तो नहीं कर सकते  है क्योंकि इसकी गति काफी धीमी होती  है जिस कारण से अगर हम ओवरटेक करने चक्कर मे एक्सीडेंट ना करा बैठे ,दूसरा इसकी पावर कम होती है जिसके कारण अगर आप ऊंची चढ़ाई में अपनी इलेक्टिक स्कूटर को चलना चाहते है तो बहुत मुश्किल होती है।
  • दोस्तो इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान समय मे काफी महंगी है क्योंकि इसमें जी बैटरी का उपयोग किया जाता है वो काफी महंगी  और बड़ी भी होती है जिस करण से इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टोरज की भी समस्या होती है।
  • दोस्तो अगर आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लिया है तो आप कभी  भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओवरचार्ज ना करे क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओवरचार्ज करने से आपके इलेक्टर स्कूटर की बैटरी लाइफ कम होती है  जिस कारण से आपको जल्दी ही बेटरी बदलनी पड़ सकती है।

दोस्तो आशा करते है कि आपको आज की इस पोस्ट से आपके इलेक्टिक स्कूटर खरीदने के सारे सवाल का जवाब मिल  गया होगा।

Related Posts

One thought on “What is Electric Scooter in Hindi?

  1. I’m truly impressed by the level of research that went into this article. It’s evident that the author has consulted a wide range of credible sources, resulting in a well-rounded and reliable piece. I appreciate the attention to detail!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *