आज के इस पोस्ट में हम कंप्यूटर रैम क्या है?(RAM kya hota hai?),RAM ka full form kya hota hai?, (राम कितने प्रकार के होते हैं?) RAM kitne type ki hoti hai? के बारे में जानेंगें।
आपने अक्सर लोगों के द्वारा RAM का नाम सुना होगा, जब भी कोई मोबाइल या कंप्यूटर खरीदने जाता है, तो सबसे पहले पूछता है की यह मोबाइल कितने RAM का है।
कहीं-कहीं तो लोगों का मानना है, की अगर मोबाइल या कंप्यूटर में ज्यादा RAM होगा तो इसके Hang होने की सम्भावना कम हो जाती है, और इसके साथ ही साथ मोबाइल और कंप्यूटर स्पीड चलता है।
तो इसी से जुड़े आज हम बहुत सारे सवालों जैसे रैम क्या होता है? (RAM kya hoti hai?), RAM memory kya hai?, RAM full form in Hindi. आदि के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
कंप्यूटर रैम क्या है? (What is Computer RAM in Hindi?)
रैम एक Hardware Device है, जो आम तौर पर कंप्यूटर के मदरबोर्ड में स्थित होता है, और CPU के Internal Memory के रूप में कार्य करता है।
जब आप कंप्यूटर पर काम करते हैं, तो यह CPU में Data,Program, Program Results को Store करने की अनुमति देता है।
RAM को हम कंप्यूटर की Read and Write Memory है, जिसका अर्थ यह है की इसमें जानकारी लिखी जा सकती है और साथ ही इसे पढ़ी भी जा सकती है।
रैम एक Volatile Memory है, जिसका अर्थ यह है की यह Data या Instruction को स्थायी रूप से संग्रहित नहीं करता है।
यह एक चिप के रूप में आता है,जो Individually मदरबोर्ड पर लगाई जाती है या मदरबोर्ड से जुड़े एक छोटे बोर्ड पर कई चिप्स के रूप में होते हैं। यह कंप्यूटर की मुख्य Memory होती है।
किसी भी प्रकार के कंप्यूटर का Performance मुख्य रूप से RAM के आकार और इसके Storage capacity पर निर्भर करता है।
यदि कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर चलाने के लिए अगर RAM कम हो तो आपका कंप्यूटर सिस्टम slow चलेगा। ऐसे ही अगर आपके कंप्यूटर में रैम जितना ज्यादा होगा तो सिस्टम उतनी ही तेजी से काम करेगा।
History of RAM in Hindi.
- पहला RAM सन 1947 में Williams tube के साथ बनाया गया था। इसका उपयोग CRT (Cathod Ray Tube) में किया गया था, और Data को Store किया गया था।
- दूसरा RAM एक Magnetic-core Memory था। यह छोटे धातु के छल्ले और अंगूठी जैसी जुड़े तारों से बना था। एक अंगूठी एक Bit Data Store करती है, और इसे किसी भी समय Access किया जा सकता है।
- RAM जिसे आज हम Solid-State Memory के रूप में जानते हैं, इसका आविष्कार रॉबर्ट डेनार्ड (Robert Dennard )ने 1968 में IBM थॉमस जे वाटसन रिसर्च सेंटर में किया था।
- अक्टूबर 1969 में, Intel ने अपना पहला DRAM, Intel 1103 पेश किया था।
Types of RAM in Hindi. (रैम के प्रकार.)
Integrated RAM chips दो प्रकार के होते हैं।
- Static RAM (SRAM)
- Dynamic RAM (DRAM)
ये दोनों प्रकार के रैम Volatile होते हैं।
1. Static RAM (SRAM)–
Static RAM (SRAM) एक ऐसा RAM है, जो Data Bits के लिए अपनी स्थिति को बरक़रार रखती है, या हम ये कहें की जब तक आपके कंप्यूटर सिस्टम On न हो जाये तब तक आपका Data Temporary रखता है।
यह मेमोरी cells से बना होता है, और इसे Static RAM (SRAM) कहा जाता है। इसे रेगुलर रिफ्रेश करने की जरुरत नहीं होती है, क्योंकि इसे डायनामिक रैम के विपरीत डाटा को रखने के लिए पावर की आवश्यकता नहीं पड़ती है और यह DRAM से Fast होता है।
SRAM में Transistor की एक arrangement है, जो फ्लिप-फ्लॉप एक प्रकार की Memory Cell बनता है। एक Memory Cell एक Bit Data स्टोर करता है।
अधिकांश SRAM, Memory Cell Six CMOS Transsistor से बने होते हैं। SRAM chips में एक्सेस का समय 10 Nanosecond जितना कम होता है।
2. Dynamic RAM (DRAM)–

डायनामिक रैम (DRAM) भी मेमोरी सेल्स से बना होता है। यह लाखों ट्रांजिस्टर और कैपेसिटर से बना एक Integrated Circuit (IC) है, जो आकार में बेहद छोटा है और प्रत्येक ट्रांजिस्टर को एक बहुत ही कॉम्पैक्ट मेमोरी सेल बनाने के लिए एक कैपेसिटर के साथ Lined (पंक्तिबद्ध) किया जाता है ताकि उनमें से लाखों ट्रांजिस्टर और कैपेसिटर एक मेमोरी चिप पर फिट हो सकें।
DRAM की मेमोरी सेल में एक ट्रांजिस्टर और एक कैपेसिटर होता है और प्रत्येक सेल एक इंटीग्रेटेड सर्किट के भीतर अपने कैपेसिटर में एक बिट डेटा का प्रतिनिधित्व या स्टोर करता है।
इन्हें भी पढ़ें।
Phone Pe Account Kaise Banaye?
Frequently Ask Questions.
Q 1. रैम कैसी मेमोरी है?
RAM, को हम Volatile Memory भी कहते हैं।
2. RAM ka full form kya hoga
computer RAM ka full form Random Access Memory होता है।
RAM ROM ka full form-
RAM – Random Access Memory
ROM- Read-Only Memory
Conclusion
आपने इस पोस्ट में जाना की कंप्यूटर रैम क्या है ? (what is RAM in Hindi?) और static RAM and dynamic ram in hindi. आदि के बारे में जाना।
Kaafi useful and important information di hai aapne apne iss blog post me. Mujhe aapka post kaafi pasand aaya.
Thanks Satish
मुझे आपका पोस्ट करके काफी अच्छा लगा