दोस्तों आज YouTube के बारे में कौन नहीं जानता है YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने प्रश्नों का समाधान video के माध्यम से जानते हैं, YouTube ऐप गूगल का बेस्ट video नेटवर्क है दोस्तों गूगल के बाद दुनिया में यदि कोई सर्च नेटवर्क है तो वह YouTube है।
लोग गूगल पर सर्च करने के बाद दूसरे नंबर पर YouTube पर ही अपना प्रश्न सर्च करते हैं दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि आखिर YouTube क्या चीज है दुनिया की तकरीबन आधी आबादी YouTube की मदद से पता चल जाती है कि दोस्तों आज दुनिया भर में YouTube के यूजर है और कई लोग आज YouTube की मदद से अमीर बन चुके हैं दोस्तों YouTube channel बनाकर लोग आज डॉलर में पैसे कमा रहे हैं।
और दोस्तों आपको पता होगा कि भारत में डॉलर की कितनी कीमत है एक यूएस डॉलर भारतीय ₹75 के बराबर होता है।
YouTube तकरीबन एक बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स उपस्थित है। YouTube तकरीबन 90 देशों में 80 भाषाओं में उपलब्ध है।
YouTube हमारे दैनिक जीवन की एक आदत बन चुकी है हम में कुछ भी सवाल पूछना हो तो हम गूगल के अलावा YouTube पर ही जाते हैं दोस्तों YouTube में हर एक सवाल का जवाब है ऐसा कोई सवाल नहीं है जिसका जवाब YouTube के पास ना हो, लोग YouTube पर channel बनाकर आज अमीर बन चुके हैं, कि दोस्तों YouTube के पास इतना टाइम नहीं है कि वह खुद ही video अपलोड कर सके YouTube पर एक दिन में लगभग 5 billion YouTube video अपलोड होते हैं।
पीठ पर video अपलोड करना लोगों का बिजनेस बन चुका है। इसलिए दोस्तों मेरी सलाह यह है कि आपको भी अपना YouTube channel बनाना चाहिए और हम आज आज की इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि आप अपना YouTube channel बना सकते हैं और अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं।
सबसे पहले हम जानते हैं कि,
Table of Contents
YouTube क्या है?
यह एक फ्री में video अपलोड करने का और video देखने का एक प्लेटफार्म है। गूगल पर YouTube की वेबसाइट है YouTube.com और प्लेस्टोर पर YouTube का एक ऐप भी है जिसके तकरीबन 5 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है।
YouTube एक बेस्ट सर्च नेटवर्क है इस पर लोग अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए video देखते हैं और इस पर लोग अपने video अपलोड करके दूसरों की मदद करते हैं बदले में YouTube उनको अपने Partnership Program में शामिल करके उन्हें पैसे देता है उसको जितने भी उसकी video करते हैं आपकी video पर जितने भी views आते हैं उसके हीसाब से आपको YouTube पैसे देता है इसलिए दोस्तों आपको अपना YouTube channel अवश्य बनाना चाहिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि हम YouTube channel कैसे बनाएं
अपना YouTube channel कैसे बनाएं?
दोस्तों YouTube channel बनाने के 2 तरीके हैं
1). YouTube channel आप यूट्यूब एप के द्वारा बना सकते हैं।
2). YouTube channel आप ब्राउज़र पर जाकर यूट्यूब की website से बना सकते हैं।
इन दोनों तरीकों से दोस्तों आप अपना YouTube channel आसानी से बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम सिर्फ 1 तरीके के बारे में बात करने वाले है और दोस्तों मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने YouTube channel को बनाकर उस पर video कैसे अपलोड कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अपने YouTube video पर viwes कैसे ला सकते हैं।।
1). YouTube channel आप यूट्यूब एप के द्वारा बना सकते हैं।
- YouTube channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से या फिर अन्य किसी ब्राउज़र से यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करना होगा
- यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको यूट्यूब ऐप को ओपन करना है।
- यूट्यूब ऐप को ओपन करने के बाद आपको Library का ऑप्शन दिखाई देगा उस बटन पर आपको क्लिक करना है।

- Library के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Your Channel का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

- Your channel चैनल पर क्लिक करने के बाद आपको अपना create चैनल करना होगा इसके लिए आपको create channel के बटन पर क्लिक करना होगा create channel के बटन पर click करने के बाद आपको अपने चैनल का नाम देना होगा

दोस्तों अब आपका YouTube channel बनकर तैयार हो चुका है और यदि आप अपने YouTube channel को और अच्छे से Design करना चाहते हो तो आपको अपने YouTube channel के लिए एक youtube banner और एक youtube logo बनाना होगा जिसके लिए आप किसी भी editing software यूज कर सकते हो।
युटुब चैनल बनाने के बाद आप create के बटन पर Click करके अपनी video upload कर सकते हो
दोस्तों यह तो बात हो गई YouTube channel बनाने की अब जानते हैं, कि आप अपने video का और अपने YouTube channel का SEO कैसे कर सकते हैं, ताकि आपके YouTube video पर ज्यादा Viewer आए।
YouTube video का SEO कैसे करते हैं?
सबसे पहले हम YouTube channel के SEO के बारे में जानते हैं
- दोस्तों YouTube channel का SEO करने के लिए आपको अच्छे से अच्छा YouTube channel का नाम सोचना चाहिए जिससे आपका YouTube channel ज्यादा सर्च में आए और दोस्तों आपको कभी भी big creater का YouTube video का नाम नहीं लेना है आपको अपने मन से YouTube channel का नाम देना है
- यूट्यूब चैनल का नाम देने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे में Description देना होगा Description में आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे में बताना होगा कि आप किस तरह की वीडियो बनाते हो
अब हम जानते आप यूट्यूब वीडियो का SEO कैसे कर सकते हैं?
- यूट्यूब वीडियो के SEO के लिए आपको यूट्यूब वीडियो का अच्छा title देना है जिस Topic पर आप की वीडियो है उसके हिसाब से आपको attractive title देना है।
- यूट्यूब टाइटल के बाद बात आती है यूट्यूब वीडियो के thumbnail की आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिए एक अच्छा सा thumbnail बनाना है इसके लिए आप canva app का इस्तेमाल कर सकते हो।
- उसके बाद आपको अपने यूट्यूब वीडियो का Description भी देना होगा Description में आपको उस वीडियो के बारे में बताना है और उसमें आपको अपने other videos के Link देने हैं।
जरुरी सुचना:-
दोस्तों यदि आप यूट्यूब वीडियो बनाते हो तो आपको किसी की वीडियो ना तो पुरानी है और ना ही अपलोड करनी है आपको अपने आइडियाज पर और अपने विचारों पर वीडियो बनानी है
याद रहे यदि आप वीडियो बनाना शुरु कर देते हो तो आपको लगातार कार्य करते रहना है और आपको एक ही श्रेणी में वीडियो बनानी है आपको एक ही Category की वीडियो बनानी है आपको अलग-अलग Category नहीं लेनी है।
दोस्तों यह तो बात हो गई यूट्यूब चैनल बनाने की ओर यूट्यूब वीडियो के SEO की दोस्तों अब हम जानते हैं, कि आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हो
यूट्यूब वीडियो से पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको youtube partnership में शामिल होना होगा इसके लिए आपको यूट्यूब की कंडीशन को पूरा करना होगा और google adsense का Approval लेना होगा
- youtube partnership में शामिल होने के लिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो पर 1 साल के अंदर 4000 hours का watchtime पूरा करना होगा
- आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers होना आवश्यक है।
दोस्ती यदि आप यह दोनों कंडीशन पूरी कर लेते हो तो आप youtube partnership में शामिल होने के लिए तैयार हो जाते हो
यूट्यूब से पैसे किस प्रकार कमाए जाते हैं?
दोस्तों यदि आप youtube partnership में शामिल हो जाते हो तो यूट्यूब आपकी वीडियो पर AD दिखाएगा जितनी AD पर Click और views आएंगे उसके हिसाब से आपको डॉलर में पैसे मिलेंगे|
One thought on “YouTube channel कैसे बनाएं?”